मेडिकल कॉलेज रतलाम से मरीज को अंग प्रत्यारोपण स्वीकृति

848
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम मप्र : मेडिकल कॉलेज की संभागीय अंगदान प्रत्यारोपण प्राधिकार समिति के द्वारा तत्काल बुलाई बैठक में रतलाम से संबंधित परिवार को अंगदान स्वीकृति देने का पहली बार प्रसंग आया है| जिसमें अंगदान करने वाली मातृशक्ति मां द्वारा अपनी बेटी को किडनी दी जा रही है | बैठक शुरू होने पर समिति सदस्यों ने किडनी दान देने व लेने की जानकारी के सभी आवश्यक दस्तावेज कमियां को दूर करते हुए उसी आधार पर किडनी प्रत्यारोपण की स्वीकृति प्रदान करी |

मेडिकल कॉलेज डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज रतलाम द्वारा तत्काल बैठक आयोजित कम समय में पूरी जानकारी एकत्रित कर अंगदान प्रत्यारोपण स्वीकृति प्रदान की है| जिससे हाल निवासी इंदौर महिला उम्र 29 वर्ष जो की रतलाम से संबंधित को इसका लाभ मिल रहा है | अब इंदौर के अस्पताल में अंगदान प्रत्यारोपण किया जाएगा काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के प्रकरण में परिवार की अनुवांशिक बीमारी के कारण बेटी में भी किडनी खराब होने का कारण मिला है परिवार के अन्य सदस्यों को इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए समय-समय पर आवश्यक जांच करने का सुझाव दिया गया |

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

रतलाम मेडिकल कॉलेज में संभागीय ऑर्गन प्रत्यारोपण प्राधिकार समिति सदस्य डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद चंदेलकर, प्रभारी मेडिसिन विभाग डॉक्टर डॉ संजय कुमार दुबे, सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ नीलम चार्ल्स, स्वयंसेवी संस्था काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी, समाज सेविका श्रीमती मनीषा ठक्कर , नोडल अधिकारी डॉ अतुल कुमार व सहायक ओमप्रकाश गौर के सामने प्रत्यारोपण के सभी प्रकरण रखे गए |

संभागीय अंगदान प्राधिकार समिति डॉ लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज रतलाम द्वारा बिना परेशानी के स्वीकृति देने मरीज बहन एवं परिवार द्वारा समिति डॉक्टर एवं सदस्यों धन्यवाद अदा किया |

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM