पुलिस ने पानी के टैंकर मे मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपी को 220 किलो डोडाचूरा के साथ किया गिरफ्तार

135
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था । इसी तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा श्री दुर्गेश आर्मो , थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन के मागर्दशन मे उनि.रघुवीर जोशी द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक- 19.06.2024 को रेस्ट हाऊस चौराहा महू नीमच रोड जावरा थाना जावरा शहर जिला रतलाम से आरोपी अनिल पिता जगदीश राम विश्नोई उम्र 27 साल निवासी ग्राम हनुमान सागर थाना चाखु जिला फलौदी राजस्थान को पानी के टैंकर मे ट्रेक्टर से अवैध मादक पदार्थ 220 किलो ग्राम कीमती 4,40,000 रूपये के साथ गिरफ्तार किया । उक्त मामले में थाना जावरा पर अप.क्रं- 215/2024 धारा- 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर आरोपी का पीआर प्राप्त कर आरोपी से डोडाचुरा के स्त्रोत संबंध मे पूछताछ जारी है । आरोपी अवैध मादक पदार्थ का परिवहन करने के लिये ट्रेक्टर व टेंकर का करता था प्रयोग ताकि किसी को शक न हो ।

गिरफ्तार आरोपी – अनिल पिता जगदीश राम विश्नोई उम्र 27 साल निवासी ग्राम हनुमान सागर थाना चाखु जिला फलौदी राजस्थान

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

जप्त मश्रुका- अवैध मादक पदार्थ 11 बोरो मे भरा मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल वजन 220 किलो ग्राम तथा एक बिना नम्बर का महिन्द्रा ट्रेक्टर मय टैंकर कुल कीमती 11,40,000/- रुपये

सहरनीयभूमिका निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि.रघुवीर जोशी, प्रधान आरक्षक जाकीर खान, प्रधान आरक्षक मृदंग सातपुते, प्रधान आरक्षक अजय दुबे , आरक्षक यशवंत जाट , आरक्षक रामप्रसाद मीणा , आरक्षक ललित जगावत ,आरक्षक जीवन विश्वकर्मा, आरक्षक विवेक शर्मा , आरक्षक लक्ष्मण नागदा , आरक्षक राधेश्याम चोहान, आरक्षक अभय चौहान , आरक्षक सुरेन्द्रसिह सिसोदिया सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भूमिका रही ।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM