शिवगढ क्षेत्र में चोरी करने वाले नकाब पोश चोरों का पुलिस ने किया पर्दाफाश

601
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

घटना विवरण- दिनांक 23.10.2023 को फरियादी मानवेन्द्रसिंह पिता स्व. उपेन्द्रसिंह राठोर उम्र 49 साल निवासी शिवगढ़ थाना शिवगढ़ द्वारा रिपोर्ट कि गयी कि मेरे पेलेश शिवगढ़ कचेरी में पेतृक पलंग था जिसके पाये में चांदी की परत लगी थी । नवरात्री होने से में अपने कचेरी में साफ सफाई के लिये गया व देखा तो मेरे पलंग के पाये में लगी चांदी की परत करीबन दो किलो कीमती 90 हजार रुपये को दिनांक 21.10.23 की रात्री के पूर्व कोई अज्ञात बदमाश कचेरी में से चुराकर ले गया है, जिस पर थाना शिवगढ पर अपराध क्र 423/2023 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

उक्त प्रकरण को गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन व श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय रतलाम ग्रामीण श्री अभिलाष कुमार भलावी के नेतृत्व में प्रकरण में माल मुल्जिम की पतारसी हेतु विशेष टीम गठित की गई , टीम के द्वारा माल मुल्जिम की लगातार पतारसी के अथक प्रयास कर मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही सुरपाल उर्फ सुरेश पिता राजु मईडा जाति भील उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कुंवरपाडा थाना शिवगढ जिला रतलाम (म.प्र.) से मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपी से चोरी गया मश्रुका जप्त किया गया ।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

जप्त सामग्री 1.पलंग के पाये पर लगी चाँदी की परत (चद्दर) के 08 टुकडे वजनी 2 किलो कीमती -90,000/-रू.

गिरफ्तार आरोपी सुरपाल उर्फ सुरेश पिता राजु मईडा जाति भील उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कुंवरपाडा थाना शिवगढ जिला रतलाम (म.प्र.)

सराहनीय भूमिका उपरोक्त नकबजनी (चोरी ) की घटना की पतारसी एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी शिवगढ निरी.लीला सोलंकी, कार्य.सउनि शंकरसिंह शक्तावत, कार्य.सउनि.सोबान सिंगाड, कार्य.प्रआर.302 धीरेन्द्रसिंह सिसोदिया, आर.1103 विजयपालसिंह सिसोदिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही, टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई ।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM