जावरा शहर मे पुलिस ने जनसहयोग से तैयार किया सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम

181
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम मप्र। पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देशानुसार पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन श्री संतोष कुमार सिंह एवं पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज श्री सुशांत कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन मे जिले में सुरक्षा व कानून व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील एवं मुख्य स्थानो पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की कार्य योजना तैयार की गई ।

योजना अनुसार जिले के जावरा शहर मे स्थानीय लोगो से चर्चा कर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरो की उपयोगिता के बारे मे अवगत कराकर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियो एवं स्थानीय लोगो को सम्मिलित कर दिनांक 09.10.2022 को जन सहयोग समिति का गठन किया गया एवं स्थानीय लोगो के सुझावो के आधार पर कैमरे लगाये जाने हेतु संवेदनशील स्थानो का चयन किया गया।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

जनसहयोग समिति द्वारा योजना को व्यापक स्तर पर विस्तार किये जाने हेतु जावरा शहर में जागरुकता अभियान चलाकर स्थानीय लोगो को आर्थिक सहयोग हेतु प्रेरित किया गया। इस योजना को स्थानीय लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया एवं भरपूर सहयोग प्रदान किया गया जिसके परिणाम स्वरुप जावरा शहर में कुल 229 व्यक्तियो द्वारा 33 लाख 400 रुपये की जनसहयोग राशि प्रदान की गई जिसमे स्थानीय लोगो द्वारा निम्नतम 500/- रुपये से अधिकतम 02 लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया गया।

जनसहयोग से एकत्रित की गई राशि से जावरा शहर मे 40 संवेदनशील स्थानो पर कुल 98 सीसीटीवी कैमरे लगाये गयें जिसके लिये कुल 25 कि.मी. की फाईबर केबल लाईन बिछाई गयी। कैमरो के माध्यम से नियंत्रण एवं देखरेख हेतु थाना जावरा शहर को कन्ट्रोल एंव मॉनिटरिंग सेंटर बनाया गया है। उक्त सभी 98 कैमरो मे रिमोट मॉनिटरिंग की सुविधा भी उपलब्ध होने से थाना एवं बीट स्तर के पुलिस अधिकारीयो द्वारा कैमरो के माध्यम से क्षेत्र मे निगाह रखी जा रही है ।

जावरा शहर मे सीसीटीवी नेटवर्क के द्वारा निगरानी में लिए गए संवेदनशील स्थल : प्रमुख चौराहे, धार्मिक स्थल, धार्मिक जुलूसों का मार्ग, मिश्रित आबादी वाले स्थान /क्षैत्र बस स्टैंण्ड /रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार, स्कुल /कॉलेज के बाहर, सुनसान क्षैत्र

सीसीटीवी सर्विलांस नेटवर्क के माध्यम से पुलिस को प्राप्त सफलाताएं दिनांक 21.01.23 को सौरभ धारीवाल की सुनी दुकान पर अज्ञात बदमाश द्वारा दराज का ताला तोडकर नगदी 32000 रूपये चोरी कर लिये थे । जिसे एक घण्टे के भीतर सीसीटीवी कैमरे के सहयोग से ट्रेस कर आरोपी से 32000 रूपये बरामद किये गये।

दिनांक 13.02.23 को जितेन्द्र जाट की हाथीखाना स्थित दुध डेयरी की दुकान से गल्ला तोडकर 67000 रूपये नगदी की चोरी अज्ञात बदमाश द्वारा कारित की गई थी । जिसे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पता लगाकर आरोपी से 63500 रूपये बरामद किये गये ।

इसके अलावा शहर मे भीड भाड वाले चौराहो पर तेज गति से वाहन चलाने वालो वाहनो के नम्बर सीसीटीवी केमरे से निकालकर उनके विरूद्ध मोटर व्हीकल अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक धाराओ के अन्तर्गत कार्यवाही की गई।

जावरा शहर में हिन्‍दु एवं मुस्लिम धर्मो की मिश्रित जनसंख्‍या होने से दोनो ही समुदाय के जुलुस जलसे के समय अधिक संवेदनशीलता वाले मार्गो पर सीसीटीवी की निगरानी के कारण विवादो की संभावना कम हुई है। रात्रि में चोरियों की घटनाओं को रोकने के लिए गश्‍त पाईंट के अलावा थाने में कन्‍ट्रोल रूम से सीसीटीवी के माध्‍यम से त्‍वरित निगरानी की जा रही है।

जनसहयोग समिति की आगामी योजना : उक्त योजना के सफलता पूर्वक क्रियान्वत उपरांत जन सहयोग समिति द्वारा त्‍योहारों एवं विभिन्‍न जुलुस एवं जलसो के समय असामाजिक तत्वो पर नजर रखने हेतु ड्रोन कैमरे की आवश्यकता महसुस होने से एक ड्रोन कैमरा भी खरीदने का प्रस्ताव पास किया गया है, जो भविष्य मे ड्रोन कैमरा खरीदकर उपयोग में लाया जाएगा।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM