लोगो के घरो का सपना होगा पुरा : महापौर श्री पटेल ने 52 ईडब्ल्यूएस फ्लेटों का लाटरी से किया आवंटन

358
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 5 जुलाई । प्रधानमंत्री आवास योजना शहर एएचपी घटक के अन्तर्गत मुखर्जी नगर में 1, ग्राम डोसीगांव में 36 तथा बजंली में 15 रिक्त ईडब्ल्यूएस फ्लेटों का आवंटन महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष माननीय श्रीमती मनीषा शर्मा की उपस्थिति में प्रतिक्षा सूची के हितग्राहियों को लाटरी के माध्यम से नगर निगम सभागृह में किया गया।

नगर पालिक निगम रतलाम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजन एएचपीघटक में निर्मित ईडब्ल्यूएस फ्लेट हेतु डीपीआर-1 मुखर्जी नगर में 36 फ्लेट, डीपीआर-2 डोसीगांव में 196 फ्लेट एवं डीपीआर-3 बंजली में 224 कुल 456 ईडब्ल्यूएस फ्लेट आवंटित किये जाना थे। निर्धारित दिनांक तक ईडब्ल्यूएस फ्लेट्स की संपूर्ण राशि रूपये 3,50,000/- प्रति फ्लेट, 120 हितग्राहियों द्वारा जमा की गई थी। शासन नियमों के अनुरूप पूर्ण भुगतान करने वाले हितग्राहियों को प्राथमिकता पर 120 फ्लेट आवंटित किये गये हैं। इसके उपरांत मार्जिन मनी राशि रूपये 35,000/- जमा करने वाले शेष डोसीगांव डीपीआर-2 के 188 ईडब्ल्यूएस फ्लेट तथा डीपीआर-3 बंजली के 148 ईडब्ल्यूएस इस प्रकार कुल 336 ईडब्ल्यूएस फ्लेट आवंटित किये गये थे। जिसमें से कुल 52 हितग्राहियों द्वारा मार्जिन मनी की राशि वापस की गई है तदानुसार वर्तमान में कुल 52 फ्लेट मुखर्जी नगर में 1, बंजली में 15 व डोसीगांव में 36 फ्लेट रिक्त था।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

उक्त अवसर पर कार्यपालन यंत्री श्री सुरेशचन्द्र व्यास, सहायक यंत्री श्री श्याम कुमार सोनी, निगम सचिव श्री बी.एल. चावरे, उपयंत्री श्री राजेश पाटीदार सहित हितग्राही उपस्थित थे।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM