रतलाम नगर अब होगा ओर भी अधिक साफ और स्वच्छ 14 नवीन कचरा संग्रहण वाहनों का हुआ लोकार्पण

575
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 22 सितम्बर । रतलाम नगर को ओर भी अधिक साफ व स्वच्छ बनाने हेतु नगर निगम द्वारा क्रय किये गये 14 नवीन कचरा संग्रहण वाहनों का लोकार्पण महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल ने विद्युत एवं यांत्रिकी समिति प्रभारी श्री अक्षय संघवी, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी श्री विशाल शर्मा, महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण व निगम अधिकारियों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया व हरी झण्डी दिखाकर कर्तव्य स्थल के लिये रवाना किया।

महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि रतलाम नगर को ओर अधिक साफ व स्वच्छ बनाये जाने हेतु 8 कचरा संग्रण वाहन 3.5 क्यूबिक मीटर व 6 कचरा संग्रहण वाहन 5.0 क्यूबिक मीटर क्षमता के क्रय किये गये। कचरा संग्रहण वाहनों में वृद्धि होने से डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य को ओर अधिक गति मिलेगी।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य सर्वश्री पप्पू पुरोहित, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास (गुड्डू भैय्या), मनोहरलाल राजू सोनी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद श्री योगेष पापटवाल, श्रीमती प्रीति कसेरा, श्रीमती आयुषी सांखला, पार्षद प्रतिनिधि सर्वश्री गौरव त्रिपाठी, संजय कसेरा, राजेन्द्र चौहान, कर्मशाला अधीक्षक श्री ए.पी. सिंह, उपयंत्री श्री मनीष तिवारी आदि उपस्थित थे। 

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM