रतलाम जिला शिक्षा अधिकारी के.सी शर्मा के काले पीले कारनामे हुए उजागर

937
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम,मध्यप्रदेश। ये वही के.सी. शर्मा है जिनके समय में नीमच में खेल के फर्जी बील लगे और सेल्फपेड होकर लाखो रुपए निकले नीमच से स्थानांतरण होकर अलीराजपुर के बाद अभी रतलाम में जमे बैठे है अब पुरानी आदतों के चलते यहां भी काला पीला नियमो के बिल्कुल विपरीत आरोपी और जिनकी जाचे चल रही है ऐसे दोषीयो को अच्छे अच्छे पदो पर नियमो के विरुद्ध बिठाकर जिला शिक्षा विभाग को चला रहे है , जानकारी इनसे मांगो तो ये उंगली दूसरो की और करते है । आइए जानते है क्या क्या नियमो के विरुद्ध काला पीला किया हुआ है

मामला रतलाम जिला शिक्षा अधिकारी का है जिन्होंने प्रदीप बेस को हाल ही में पिपलोदा का बी.आर.सी. चार्ज दे रखा है जबकि बी.आर.सी. और किसी भी केस में न्यायिक जॉच चल रही हो उसे व्यक्ति कोई महत्वपूर्ण पद देने का प्रावधान ही नही है , प्रदीप बेस जब प्रभारी प्राचार्य ताल थे तब इन के ऊपर 5 लाख 82 हजार आर्थिक गबन का मामला है , यही नहीं जिला शिक्षा अधिकारी के. सी. शर्मा के ही शह पर बील बाउचर तक पुराने बदलकर नए लगवाने की बहुत बड़ी डील हुई। सूत्र बताते है पर चोर की दाड़ी में तिनका रह गया बील और बाउचर तो फर्जी तरीके से बदले पर दिमाग ही नही लगाया और मेटरनिटी के अवकाश पर गई महिला अध्यापिका के हस्ताक्षर कर दिए ,वही एक अन्य अध्यापक जो उस समय अंतराल में निलंबित था उनके भी हस्ताक्षर कर दिए अब वो दोनो साफ इंकार कर रहे ही ये हस्ताक्षर कहा से लाए ? मामला यही नहीं थमा आयुक्त लोक शिक्षण (बीपीआई) ने एक शिकायत की सुनवाई में पूछा की प्रदीप बेस का सविलयन कैसे किया तो जवाब में त्रुटि वश होना बताया गया पर आप देखिए उसके बाद वही त्रुटि के.सी. शर्मा बार बार करते गए , सविलयन किया त्रुटि ,अब प्रिंसिपल बनाया त्रुटि, अब बी.आर.सी. बना कर महा त्रुटि जबकि आयुक्त लोक शिक्षण ने फिर से विभागीय जांच के आदेश दिए हुए है ।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

राजीव लोचन कुशवाह अभी जावरा के बी.आर.सी. पद पर आसीन है जोकि 5 लाख से अधिक आर्थिक अन्नियम्मिता के आरोपी है ये नियुक्ति और जिम्मेदारी भी समझ से परे है , यही नहीं आलोट बी.आर.सी. प्रह्लाद सरोनिया किसी महिला अध्यापिका से छेड़छाड़ में विवादित रहे है, महिला अध्यापिका के पास आज भी लिखित क्षमा याचना पत्र है जिसमे लिखा है की प्रह्लाद सरोनिया जब तक महिला अध्यापिका स्कूल में रहेगी तब तक स्कूल की बाउंड्री में भी प्रवेश नही करेंगे, लंबे समय तक मेडिकल पर रहना पड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा को रतलाम शिक्षा विभाग में इन दागियों के अतिरिक्त कोई और क्यों नही दिखाई देता ? क्या आयुक्त लोक शिक्षण को इस पर जॉच बिठाने की आवश्यकता है ? जिला पंचायत सी.ई.ओ. रतलाम और जिला कलेक्टर रतलाम को भी ऐसे अधिकारियों पर निष्पक्ष जॉच बिठा कर सख्त कार्यवाही करना चाहिए जिन अधिकारियों ने मासूम बच्चो के क्रीड़ा के रुपयों का गबन किया हो उनके हर बील बाउचर में कुछ न कुछ काला पीला मिलना स्वाभाविक ही नही लाजमी प्रतीत होता है ।

✍️राजपाल सिंह परिहार✍️ जिला बुरोचीफ ,डायरेक्टर राज न्यूज मंदसौर मध्यप्रदेश MB : 9109589960, 9589411603

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM