थर्टीफर्स्ट पर शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर रतलाम पुलिस करेगी कार्यवाही

493
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को साल के आखिरी दिन तथा नववर्ष पर विशेष सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा नववर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने एवम आम जनता की सुरक्षा के दृष्टिगत निम्नलिखित कार्यवाही सुनिश्चित करवाने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए।

  1. 31 दिसंबर को शहर के प्रत्येक मुख्य मार्गो, चौराहों पर पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे।
  2. शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को ब्रीथ एनालाइजर से चेकिंग कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
  3. यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। तेज गति से वाहन चलाने, तीन सवारी दोपहिया चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
  4. असामाजिक तत्वों पर सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन के माध्यम से सघन निगरानी रखी जायेगी।
  5. आम जनता अपने परिवार के साथ नववर्ष मनायेगे परंतु किसी भी प्रकार से अव्यवस्था उत्पन्न करने वाले, लाउड स्पीकर का निर्धारित सीमा से तेज आवाज में बजाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
  6. सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
  7. सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण पर रहेंगे।

नव वर्ष का जश्न मनाने पर पुलिस द्वारा कोई पाबंदी नहीं है परंतु अवैधानिक कार्यवाही का हिस्सा बनने, हुडदंग करने वालो, शराब पीकर वाहन चलाने वालो, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालो के विरुद्ध रतलाम पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM