रुद्राक्ष रेसिडेंसी कॉलोनी वासियों ने समस्याओं के निराकरण हेतु महापौर को दिया ज्ञापन

231
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम । रुद्राक्ष रेसिडेंसी कॉलोनी वासियों ने क्षेत्रीय पार्षद आयुषी सांखला एवं रुद्राक्ष रेसिडेंसी समिति अध्यक्ष प्रियेश गादीया, सचिव डॉक्टर देवेंद्र राव वैराल, उपाध्यक्ष परसराम सैनी , सरोज शाह, कोषाध्यक्ष शरद जैन, दीपक कटारिया आदि ने कॉलोनी में मीठे पानी की पाइप लाइन जोड़ने, बगीचे की साफ सफाई एवं रख-रखाव करने, स्ट्रीट लाइट चालू करवाने ,कचरा गाड़ी नियमित समय पर भेजने एवं कचरा संग्रहण हेतु डस्टबिन रखने,लक्ष्मी नगर से रुद्राक्ष कॉलोनी के बीच पक्का रोड निर्माण करवाने, मतदाता सूची में कॉलोनी वासियों के नाम जुड़वाने आदि समस्याओं हेतु ज्ञापन देकर महापौर प्रहलाद पटेल से निवेदन किया। माननीय महापौर प्रहलाद पटेल ने आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओं का जल्द निराकरण करा दिया जाएगा एवं कॉलोनी नाइजर को भी तत्काल फोन कर उक्त समस्या हल करवाने हेतु दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर कॉलोनी के नितेश शर्मा, महेश माली ,लक्ष्मण सिंह, महेश चंद निगम, अभिषेक जैन, राहुल जैन, भरत सोलंकी, हरीश जोशी, हेमंत मकवाना, शंकर लाल कुमावत भानु प्रताप ,दीपक द्विवेदी, आदित्य यति ,गोविंद सोनगरा ,विशाल बोरसिया सहित कॉलोनी के समस्त वरिष्ठ नागरिक सहित महिलाएं एवं युवा वर्ग उपस्थित थे सभी कॉलोनी वासियों ने शपथ ली कि हम हमारी कॉलोनी को कचरा मुक्त स्वच्छ सुंदर नंबर वन कॉलोनी बनाएंगे। अंत में आभार सचिव डॉक्टर देवेंद्र राव वैराल ने व्यक्त किया।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM