रतलाम रेलवे स्टेशन पर ‘रेस्टोरेन्‍ट ऑन व्हील्स’ : मोडिफाइड रेल कोचों के अंदर भोजन करने का अनूठा अनुभव

675
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

18 जनवरी 2024 को रतलाम स्टेशन पर रेस्‍टोरेन्‍ट ऑन व्हील्स का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश कुमार द्वारा किया गया । इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक, वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक सहित सभी शाखाधिकारी उपस्थित रहे। मोडिफाइड कोच एक किचन के साथ अत्याधुनिक डिजाइन वाले रेस्‍टोरेन्‍ट में बदलने का काम रतलाम स्‍टेशन पर पूरा हो गया है और यह सेवा प्रदान करने के लिए तैयार है। इसके अलावा, रेल यात्रियों की भूख को शांत करने के लिए रेस्‍टोरेन्‍ट के अंदर उनका मल्‍टी-क्‍यूज़ीन भोजन भी परोसा जाएगा।

इसके साथ ही यहॉं पर अन्‍य आवश्‍यक उपयोगी सामानों के लिए पांच अलग-अलग शॉप भी तैयार किए गए हैं जिसमें जैसे ट्रेवल एसेसरीज स्‍टोर, टॉय शॉप, गेमिंग जोन, किड्स पार्क इत्‍यादि की सुविधा उपलब्‍ध रहेगी। शॉप में मिठाइयाँ, स्नैक्स, नमकीन, कन्‍फेक्‍शनरी आयटम जैसे चॉकलेट, आइसक्रिम, कोल्‍ड ड्रिंक, पिज्‍जा, बर्गर इत्‍यादि उपलब्‍ध रहेंगे। ।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

इस रेस्‍टोरेन्‍ट से कुल अनुबंध मूल्य गैर-किराया राजस्व (एनएफआर) के हिस्से के रूप में 3.62 करोड़ रुपये प्राप्‍त होंगे।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM