महाराणा प्रताप कर्मचारी कॉलोनी की सड़को का 38 लाख की लागत से होगा डामरीकरण : हुआ भूमिपूजन

69
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

वार्ड क्रमांक 9 व 10 स्थित महाराणा प्रताप कर्मचारी कॉलोनी की सड़को का 38 लाख की लागत से डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन भूमि पूजन महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल ने निगम अध्यक्ष माननीय श्रीमती मनीषा शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री श्री मनोज शर्मा, महापौर परिषद सदस्य श्री पप्पू पुरोहित, श्रीमती सपना त्रिपाठी, क्षेत्रिय पार्षद द्वय श्रीमती निशा-पवन सोमानी, श्रीमती अनिता-हेमराज वसावा व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।

महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान निगम परिषद नगर विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है ओर इसी दृढ़ संकल्प के साथ नगर के प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य करवा रही है व निरंतर करवाती रहेगी। उन्होने कहा कि हम विकास करवा रहे है आप बस नगर को साफ-स्वच्छ व सुन्दर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

भूमि पूजन के अवसर पर पार्षद श्रीमती देवश्री पुरोहित, पूर्व महापौर परिषद सदस्य श्री पवन सोमानी, के अलावा सर्वश्री नन्दकिशोर पवांर, अनुज शर्मा, हेमराज वसावा, करण ठाकुर, दीपक पुरोहित, जगदीश उपाध्याय, धीरज प्रजापत, शिवम् पुरोहित, धर्मेन्द्र देवड़ा, नरेन्द्रसिंह, संतोष जोशी, सुरेश परिहार, हार्दिक परिहार, विशालसिंह राठौर, तेजपालसिंह राणावत, महावीरसिंह पुरावत, लोकपाल सिंह, कृष्णराज सांखला, हेमेन्द सांखला, राहूल डिंडोर, प्रमोद बरानिया, डॉ0 नरेश सहित बड़ी संख्या में नागरिक विशेषकर महिलाऐं उपस्थित थीं।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM