महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में शहर में साफा सम्मान रैली आयोजित

132
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम l महाशिवरात्रि भारतीयों का एक प्रमुख त्यौहार है यह भगवान शिव का प्रमुख पर्व है माघ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है ।माना जाता है कि सृष्टि का प्रारम्भ इसी दिन से हुआ था ।पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन सृष्टि का आरम्भ अग्निलिंग (जो महादेव का विशालकाय स्वरूप है) के उदय से हुआ ।इसी दिन भगवान शिव का विवाह देवी पार्वती के साथ हुआ था। साल में होने वाली 12 शिवरात्रियों में से महाशिवरात्रि को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है ।इस दिन के लिये शिव भक्त पूरे साल इंतजार करते है पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए कई प्रकार के आयोजन भी कई दिन पूर्व शुरू कर देते है ।

ऐसा ही एक अनूठा आयोजन साफा सम्मान रैली का विगत कई वर्षों से नगर में आयोजन किया जा रहा है जो मालवा क्षेत्र की गौरवमय परपंरा को भी प्रदर्शित करता है । जवाहर व्यायामशाला परिवार व अम्बर ग्रुप द्वारा महाशिवरात्रि से पूर्व उक्त धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ।इस साफा सम्मान रैली में शहर के साथ ही आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में शिव भक्त शामिल होते है ।रैली को लेकर खसाकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिलता है ।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

साफा सम्मान रैली जवाहर व्यायाम शाला परिसर से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई शहर के आस्थास्थल श्री गढ़ कैलाश महादेव मंदिर पर महाआरती के साथ सम्पन्न हुई ।रैली का मार्ग में जगह जगह पुष्पवर्षा कर शहरवासियों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया ।

रैली दौलत जाट पहलवान के मार्गदर्शन मे आयोजित की गई व रैली की कमान पूर्व निगम अध्यक्ष सुरेश जाट पहलवान , सूरज जाट , जगदीश पहलवान , आश्विन जायसवाल , अम्बर जाट , अभिषेक जाट , वैभव जाट , मयंक जाट , गोरव जाट , सोनू जाट , अमन जाट , धन्ना उस्ताद मदन सोनी के साथ बड़ी संख्या में जवाहर व्यायाम शाला परिवार के सदस्य व शहर के शिवभक्त शामिल हुवे ।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM