18 सिंतबर को स्कूलों में अवकाश घोषित, जिले में अब तक 46″ वर्षा दर्ज

495
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 17 सितंबर 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा मौसम विभाग द्वारा जारी की गई भारी वर्षा की चेतावनी एवं जिले में लगातार हो रही तेज वर्षा को देखते हुए कक्षा पहली से कक्षा 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं हेतु जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय (समस्त बोर्ड अन्तर्गत संचालित) शालाओं में 18 सितम्बर सोमवार का अवकाश घोषित किया गया है। कक्षा 9 वीं एवं कक्षा 12 वीं की त्रैमासिक परीक्षाओं हेतु पृथक से निर्देश जारी किए जाएंगे।

जिले में अब तक करीब1185.63 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि तक औसत 1122.10 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में गत 24 घंटो के दौरान रविवार सुबह 8.00 बजे तक औसत 190.50 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा बाजना विकासखंड में 282 मिलीमीटर दर्ज की गई। आलोट में 39 मिलीमीटर, जावरा में 121 मिलीमीटर, ताल में 183 मिलीमीटर , पिपलौदा में 190 मिलीमीटर, रतलाम में 242 मिलीमीटर, रावटी में 262. मिलीमीटर तथा सैलाना में 205 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा 918.3 मिलीमीटर है।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM