मुख्यमंत्री का रतलाम आगमन : देखिये क्या रहेगा ट्राफिक डायवर्जन प्लान

330
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन का दिनांक 08/04/2023 को रतलाम आगमन कार्यक्रम प्रस्तावित है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन द्वारा पोलो ग्राउण्ड रतलाम पर लाडली बहन योजना से लाभांवित होने वाली बहनों को सम्भोदित किया जाना है। प्रस्तावित कार्यक्रम में काफी संख्या में भीड आने की सम्भावना पर रतलाम शहर की आम जनता की सुविधा को देखते हुए रतलाम यातायात पुलिस द्वारा निम्नानुसार यातायात व्यवस्था एवं डायवर्जन प्लॉन तैयार किया गया है:- डायवर्जन प्लान

  • ग्राम धामनोद से कार्यक्रम मे आने वाली बसे (भारी वाहन) वाहन बंजली से सेजावता फण्टा, प्रताप नगर पुलिया, फव्वारा चौक, दिलबहार होते हुऐ कार्यक्रम मे पहुचेंगे।
  • वन विभाग नाका से डोंगरे नगर, 80 फीट रोड, राम मंदिर की तरफ आने वाले हैवी वाहन अभी से पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। जो बाजना बस स्टेण्ड, त्रिपोलियागेट की ओर जाने वाले मार्ग का उपयोग करेंगे।
  • वन विभाग नाका से डोंगरे नगर, 80 फीट रोड, राम मंदिर की तरफ आने वाले दो पहिया, हल्के चार पहिया वाहन कलीमी
  • कलीम कालोनी, जैन स्कूल के पीछे होते हुए गौशाला रोड का उपयोग करेंगे।
  • पोलोग्राउण्ड पर सभा के दौरान सैलाना बस स्टेण्ड से दो बत्ती कि की तरफ आने वाले दो पहिया, हल्के चार पहिया वाहन शहर सराय, लोकेंद्र टाकिज रोड का उपयोग करेंगे। संपुर्ण डायवर्जन प्लान में एम्बुलेंस एवं इमरजेन्सी सेवाएँ चालु रहेंगी पार्किंग व्यवस्था
  • प्रस्तावित कार्यक्रम में व्हीआईपी चार पहिया वाहनों के लिए पोलो ग्राउन्ड व कालिका माता मंदिर परिसर में पार्किंग व्यवस्था रहेगी
  • सेजावता, सालाखेडी कि ओर से कार्यक्रम में आने वाली जनता के दो पहिया व मध्यम चार पहिया वाहनों के लिए रेल्वे गोडाउन के ग्राउन्ड में पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
  • सैलाना, जावरा, पिपलौदा, नामली कि ओर से कार्यक्रम में आने वाली जनता की बसो के लिए सैलाना बस स्टेण्ड सब्जी मंडी में पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
  • सैलाना, जावरा, पिपलौदा, नामली कि ओर से कार्यक्रम में आने वाली जनता के दो पहिया व मध्यम चार पहिया वाहनों के लिए सिविक सेन्टर में पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
  • पेटलावद, रावटी, झाबुआ, बाजना, शिवगढ तरफ से आने वाली जनता की बसों के लिए साईस एवं आर्ट कालेज ग्राउण्ड पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
  • पेटलावद, रावटी, झाबुआ, बाजना, शिवगढ तरफ से आने वाली जनता के दो पहिया व मध्यम चार पहिया वाहनों के लिए गोल्ड पार्क नगर निगम के सामने पार्किंग व्यवस्था रहेगा।

नोट:- उक्त डायवर्जन प्लान व पार्किंग व्यवस्था कार्यक्रम प्रारम्भ होने से अग्रीम आदेश तक लागू रहेगी।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM