यातायात जागरुकता सप्ताह अंतर्गत श्री गुरुतेग बहादुर स्कुल में सेमिनार का आयोजन : Video

132
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

दिनांक 26.04.2023 को घोडा चौराहा से एक वाहन रैली का आयोजन किया गया, उक्त वाहन रैली को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिध्दार्थ बहुगुणा भापुसे ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जो वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्ग छत्रीपुल, नगर निगम, कालेज रोड, नाहरपुरा, डालूमोदी बाजार, घास बाजार, चौमुखीपुल, चाँदनीचौक, तोपखाना, हरदेव लाला पिपली, आबकारी चौराहा, शहर सराय, सैलाना बस स्टेण्ड, दो बत्ती चौराह होते हुए घोडा चौराहा पर आकर वाहन रैली का समापन किया गया।

वाहन रैली में थाना यातायात का स्टाफ दो पहिया वाहन पर तथा आटो रिक्शा एवं मैजिक वाहनों पर बीना हेलमेट के वाहन नही चलाना, शराब पीकर वाहन नही चलाना, मोबाईल पर बात करते वाहन नही चलाना, तीन सवारी वाहन नही चलाना, रेड सिग्नल जम्प नही करना आदि स्लोगन के बैनर व पोस्टर लगाकर आमजन तक संदेश पहुंचाने का प्रयास किया गया।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

यातायात जागरुकता सप्ताह अंतर्गत श्री गुरुतेग बहादुर स्कुल में श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय एवं हमराह स्टाफ द्वारा कक्षा 01 से कक्षा 10 तक के बच्चो का सेमिनार आयोजन कर यातायात नियमों के सम्बंध में संवाद कर जानकारी दी, जिसमें 250 बच्चे मय स्कुल स्टाफ के उपस्थित रहे।  प्रआर.576 शांतिलाल पाटिदार की टीम द्वारा तकरीबन 250 वाहनों पर रेडियम पट्टी लगाई गई। यातायात जागरुकता सप्ताह के दौरान दिनांक 27.04.2023 को लोक परिवहन टेक्सी, मैजिक एवं आटो रिक्शा आदि के कागजात चैक किये जाकर यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालको का सम्मान किया जावेगा तथआ शराबी पीकर वाहन चलाने वालो के खिलाफ कार्यवाही  एवं लायसेन्स निलबंन की कार्यवाही की जावेगी तथा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की कार्वयाही की जावेगी। 

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM