बच्चों की शिक्षा के प्रति संवेदनशीलता : जनसुनवाई में आये बच्चे को उनके स्कूल में दाखिला दिलवाया

91
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 28 फरवरी 2023/ बच्चों की शिक्षा के प्रति कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की संवेदनशीलता मंगलवार 27 फरवरी की जनसुनवाई में पुनः देखने को मिली, जब हॉट रोड से आए बच्चे को उसके स्कूल में फीस के अभाव में बाहर निकाल दिया तो कलेक्टर ने स्कूल संचालक को जनसुनवाई में बुलवाया उससे कहा कि बच्चे की फीस रेडक्रॉस से दी जाएगी, बच्चे को पुनः स्कूल में एडमिशन दिलवाया। जनसुनवाई में बालक अहद अपनी माता के साथ आया था। कलेक्टर के अलावा और सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम श्री संजीव पांडे, डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन गौड़, तहसीलदार श्रीमती अनीता चोकोटिया ने भी जनसुनवाई की। इस दौरान 63 आवेदन प्राप्त हुए जिन पर विभागों को दिशा निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई में जावरा के दिलीप सूर्यवंशी द्वारा कमजोर आर्थिक परिस्थिति का हवाला देते हुए रोजगार के लिए गुमटी लगाने की इजाजत मांगी गई। आवेदन निराकरण के लिए जावरा नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया। जावरा तहसील के ग्राम पिपलियाजोधा का किसान लतीफ खान पिता अजमेर का द्वारा आवेदन दिया गया कि वह जीवित है परंतु राजस्व विभाग द्वारा बेनेफिशरी स्टेटस में उसको मृत बताए जाने के कारण किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा तत्काल जावरा एसडीएम को दूरभाष पर निर्देशित किया गया कि गलती सुधारी जाकर किसान को किसान सम्मान निधि का लाभ दिलवाया जाए।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

इसी प्रकार सुभाष नगर निवासी मंजूनाथ द्वारा उसके पति की मृत्यु की जानकारी देते हुए आवेदन दिया कि मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हो पा रहा है। समस्या निराकरण के लिए कलेक्टर द्वारा नगर निगम को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में रतलाम की राज बाग कॉलोनी के विकास कुमार जाट द्वारा शिकायत की गई कि उनकी कॉलोनी के प्लॉट नंबर 121 में अवैध रूप से छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है जिससे आसपास के लोगों की शांति व्यवस्था भंग होगी। निगम द्वारा अवैध अनुमति भवन निर्माण की दी गई है उसे तत्काल निरस्त कर अवैध निर्माण रोका जाए। कलेक्टर ने शिकायत पर आयुक्त नगर निगम को आवश्यक निर्देश जारी किए।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM