अफीम लेकर आलोट रेलवे स्टेशन से पंजाब जाने की फिराक में था तस्कर, पुलिस ने किया रंगे हाथो गिरफ्तार

264
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

दिनांक 10.05.2023 को शाम को कालोनी कालका माता मंदिर के पास से आरोपी वासुदेव पिता रामेश्वर पाटीदार टाट की बोरी मे प्लास्टिक की बाल्टी लिये मिला मोके पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुये आरोपी वासुदेव पाटीदार के कब्जे से भारी मात्रा मे 7 किलो मादक पदार्थ अफीम  एवम आरोपी की पल्सर मोटर साइकिल क्र. एम.पी. 43. डी.आर. 1346 को  जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध थाना आलोट पर अपराध क्रमांक 281/2023 धारा 8/18 एन.डी.पी.एस. एक्ट की कायमी की जाकर विवेचना की जा रही है ।

उक्त अफीम के बारे मे प्रारम्भिक पुछताछ मे अपने रिश्तेदार भेरुलाल पाटीदार निवासी रोजाना से खरीद कर लाना तथा पंजाब बेचने के लिये ट्रेन से ले जाने की बात स्वीकार की गई ।आरोपी पुर्व मे भी पुलिस थाना ओ.क्षैत्र जावरा पर तस्करी के अपराध मे गिरफ्तार हुआ है। उक्त मादक पदार्थ अफीम के स्त्रोत के संबंध में  आरोपी का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पुछताछ की जा रही है।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
  • पंजीबद्ध अपराध : थाना आलोट अपराध क्र. 281/2023 धारा 8/18 एन.डी.पी.ए
  • गिरफ्तार आरोपी : वासुदेव पिता रामेश्वर पाटीदार उम्र 30 साल निवासी उपरवाडा थाना पिपलोदा।
  • फरार आरोपी : भेरुलाल पिता  रामलाल पाटीदार निवासी9 रोजाना थाना पिपलोदा जिला रतलाम।

जप्त सामग्री : मादक पदार्थ अफीम 07 किलोग्राम, 2. एक मोटर सायकिल पलसर मो.सा.क्र.एम.पी. 43 डी.आर. 1346 कुल जप्ती मश्रुका-  11,80,000/-रुपये (मादक पदार्थ  व वाहन की कीमत                  

ऑपराधिक रिकॉर्ड : आरोपी  वासुदेव पिता रामेश्वर पाटीदार उम्र 30 साल निवासी उपरवाडा थाना पिपलोदा के विरुद्ध  थाना ओ.क्षैत्र जावरा मे अप.क्र. 529/2015 धारा 8/15 एन.डी.पी. एस एक्ट का  प्रकरण पंजीबद्ध है ।

सराहनीय कार्य : निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर, उनि एल.एन.गिरी, सउनि चोहान , आर. राजेश, राधेश्याम, राजेश, शक्तिपाल  , सुगडसिंह, धर्मेन्द्र, अंतिम,  शौकिन , राजेश, कांतिलाल, राजेश , जीवन, आदिल

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM