एस.पी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुंबई से चल रहे ड्रग्स रैकेट का किया खुलासा

958
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

थाना स्टेशन रोड रतलाम की पुलिस टीम को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि एक नीले रंग का अपर पहने और टोपी पहने व्यक्ति पैदल-पैदल ऊंकाला रोड होते हुए सालाखेडी तरफ जाने वाला है। जिसके पास मे ब्राउन शुगर रखा हुआ है। मुखबीर की सूचना पर सज्जु उर्फ साजिद पिता साबिर हुसैन उम्र 39 साल निवासी हाथीखाना रोड रतलाम को पकडकर तलाशी लेने पर ब्राउन शुगर मिला। आरोपी से विधिवत ब्राउन शुगर जब्त कर गिरफ्तार किया गया ब्राउन शुगर लाने ले जाने के विषय में पूछताछ की गई ।

पुछताछ में जफर मेवाती का नाम सामने आया । अपराध पंजीबध्द होने के बाद फरार जफर पिता अजीज मेवाती उम्र 38 निवासी न्यू काजीपुरा हसनपालिया रतलाम हाल मुकाम महावीर कालोनी जावरा जिला रतलाम को पूर्व में गिरफ्तार किया गया। आरोपी जफर को स्मैक उपलब्ध कराने वाले दीपक पिता चंद्रप्रकाश नागौरी उम्र 39 साल निवासी 61 घास बाजार रतलाम थाना माणकचौक रतलाम जिला रतलाम तथा मनोज पिता पारसमल जैन उम्र 52 साल निवासी नौलाईपुरा काली हवेली के सामने रतलाम हाल मुकाम 302 श्रीधर पैलेस बीसी रोड दादर – वेस्ट मुंबई (महाराष्ट्र) की तलाश की जा रही थी जिन्हें को गिरफ्तार किया गया दोनों आरोपीगणो ने गुजरात के एक व्यक्ति से स्मैक ब्राउन शुगर लेना बताया है। अन्य 02 फरार आरोपीयो की तलाश जारी है।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

गिरफ्तार आरोपी-
01. दीपक पिता चंद्रप्रकाश नागौरी उम्र 39 साल निवासी 61 घास बाजार रतलाम थाना माणकचौक रतलाम जिला रतलाम
02. मनोज पिता पारसमल जैन उम्र 52 साल निवासी नोलाईपुरा काली हवेली के सामने रतलाम हाल मुकाम 302 श्रीधर पैलेस बीसी रोड दादर वेस्ट मुंबई (महाराष्ट्र )

जप्त मश्रुका:-
थाना स्टेशन रोड के अपराध क्रमाक 489/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में पूर्व में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर (स्मेक) कुल वजन 18 ग्राम किमत 27,000 रुपये जप्त

सराहनीय भूमिका:-
थाना प्रभारी बिलपांक ओपी सिंह, थाना प्रभारी सैलाना अय्युब खान, उनि विजय सिह बामनिया, उनि अमित शर्मा, प्र आर दिनेश जाट, प्र आर राहुल जाट, प्र आर हिमांशु यादव आर सतीश परमार, आर हिम्मत सिंह, आरक्षक हेमंत यादव, आरक्षक अमित यादव, आरक्षक विपुल भावसार का सराहनीय योगदान रहा है।

लिस्ट में और भी नाम है, जिन पर जांच की जारही है, जांच के बाद इन पर भी कार्यवाही कर खुलासा किया जाएगा : एस.पी राहुल कुमार लोधा

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM