अवैध अफीम पकड़ने मे ताल पुलिस को मिली बड़ी सफलता मुख्य आरोपी सहित अफीम बेचने वाला गिरफ्तार : Video

239
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

घटना का संक्षिप्त विवरण : श्रीमान  पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्दार्थ बहुगुणा द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्दार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन मे एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनिल कुमार पाटीदार व एसडीओपी महोदय शाबेरा अंसारी के निर्देशन मे अवेध मादक पदार्थ की धर पकड़ की कार्यवाही के अंतर्गत कल दिनांक 20.05.2023 को प्राप्त मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुये करवाखेडी से लखनेटी के बीच आम रोड मगरा पर नाकाबंदी के दौरान पकडे गये आरोपी संदीप पिता शिवनारायण ब्राम्हण उम्र 29 साल निवासी निपानिया ताल थाना बरखेडा कला जिला रतलाम के द्धारा अपने शरीर पेट पर कपडे के पट्टे के अंदर से अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल वजन 600 ग्राम को जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया व आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 231/2023 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 

विवेचना के दौरान आरोपी संदीप से पुछताछ पर उसके द्धारा कुछ दिन पुर्व अपने अंकल रमेशचन्द्र के साथ ग्राम कालाखेडी से शिवसिंग गुर्जर से उक्त अफीम लाना बताया  जिस पर आरोपी की निशादेही मे सह आरोपी रमेशचन्द्र शर्मा को व जिस व्यक्ति से अफीम खरीदी उस व्यक्ति शिवसिंग गुर्जर को गिरफ्तार किया गया व आरोपियो का पीआर न्यायालय से प्राप्त कर पुछताछ की जा रही है।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

गिरफ्तार/फरार आरोपियो के नाम :
1. संदीप पिता शिवनारायण ब्राम्हण उम्र 29 साल निवासी निपानिया ताल थाना बरखेडा कला           
2. रमेशचन्द्र पिता अमृतलाल शर्मा जाति ब्राम्हण उम्र 35 साल निवासी निपानिया ताल          
3. शिवसिंग पिता मांगुसिंग गुर्जर उम्र 40 साल निवासी
कालाखेडी थाना बरखेडाकला
बरामद/जप्त माल :  
1 अवैध मादक पदार्थ 600 ग्राम अफीम किमती 55 हजार रुपये 
2 घटना मे प्रयुक्त एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्र MP 14 MU 9066 किमती 40 हजार रुपये

सराहनीय योगदान : उनि नागेश यादव थाना प्रभारी ताल, सउनि आर सी भम्भोरिया, आर 810 कमलेश, आर 490 दीपक, आर 964 ओमप्रकाश गुर्जर, आर 955 रोनक की मुख्य भुमिका व का. सउनि बालमुकंद परमार, आर 1089 लोकेश, आर 1056 अमित कुमार, आर 676 दशरथ व्यास, आर 443 मनोज, आर 1031 गोविंदराम कडोदिया का सराहनीय योगदान रहा है।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM