रतलाम जिले के हर गांव में बनेगी नल जल योजना, हर घर को मिलेगा नल से जल : सांसद श्री डामोर

344
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 21 जून 2023/ रतलाम जिले के भ्रमण पर आए रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री गुमान सिंह जी डामोर ने जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पलसोड़ा में दो करोड़ 21 लाख रुपए लागत की नल जल योजना का भूमि पूजन किया। इसी प्रकार ग्राम पल्दुना में 1 करोड़ 27 लाख 28 हजार रुपए लागत की नल जल योजना का एवं ग्राम पलाश में 2 करोड़ 35 लाख 99 हजार रुपए लागत की नल जल योजना का भूमि पूजन किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशीसांसद प्रतिनिधि श्रीमती भारती पाटीदारसरपंच रेखाबाई मईडादिनेश धाकड़आशीष धाकड,़ बाबूलाल कर्णधारपीके गोगादेव कार्यपालन यंत्रीसहायक यंत्री नरेश कुंवालजिला जल सलाहकार आनंद व्यासराजेंद्र पाटीदार आदि उपस्थित थे।

सांसद श्री डामोर ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संवेदनशीलता के साथ ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की समस्या को समझकर हल के लिए जल जीवन मिशन जैसी महत्वाकांक्षी योजना तैयार की हैइससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का जीवन अब आसान हो गया है। प्रधानमंत्री ने महिलाओं की समस्याओं को हल करने के लिए उज्जवला योजना भी क्रियान्वित की है जिसमें निशुल्क गैस कनेक्शन महिलाओं को प्रदान किए गए हैं। श्री डामोर ने कहा कि जिन स्थानों पर भूमिगत जल उपलब्ध नहीं है वहां पर माही नदी के जल से योजना बनाकर पानी उपलब्ध कराया जाएगा। ठेकेदारों को भी हिदायत दी कि गुणवत्ता युक्त कार्य करेंसमय सीमा में काम पूरा करें। प्रारंभ में कार्यपालन यंत्री श्री गोगादे ने योजना की जानकारी दी।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM