ईगल गैंग के नाम पर प्रॉपर्टी व्यवसाय को धमकाने एवं फिरौती मांगने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

240
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

दिनांक 07.02.20204 को फरियादी अमृतलाल चोरसिया पिता बाबुलाल चौरसिया रतलाम द्वारा थाना औ.क्षेत्र रतलाम पर रिपोर्ट किया कि मेरे व्हाटसअप मोबाईल नम्बर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मैसेज व वाईस रिकार्डिंग भेजकर डरा धमकाकर मुझसे रुपये कि मांग कि जा रही है। जो अपने आप को ईगल गैंग का सदस्य होना बताता है। रिपोर्ट पर से थाना औ.क्षेत्र रतलाम पर अपराध क्रमांक 78/2024 धारा 507,384 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

दौराने विवेचना सायबर सेल कि मदद से आरोपी सुरजसिंह चौहान पिता रतनसिंह चौहान उम्र 25 साल निवासी नयागांव राजगढ रतलाम का पकडा गया जिससे पुछताछ करते अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी सुरज चौहान ने पुछताछ मे बताया कि वह फैक्ट्री मे काम करता है एवं दोस्तो से करीब डेढ लाख रुपये का कर्जा कर रखा है। अम्रतलाल चौरसिया को जानता है कि वह प्रोपर्टी का काम करता है। जिस कारण कर्जा चुकाने के उद्देश्य से अपने आप को ईगल गेंग का सदस्य बताकर व्हाटसअप पर अम्रतलाल चौरसिया को डरा धमकाकर दो लाख रुपये कि मांग की थी। उक्त आरोपी सुरजसिंह चौहान पिता रतनसिंह चौहान उम्र 25 साल निवासी नयागांव राजगढ रतलाम को आज दिनांक 13.02.2024 को जोधा बाग के सामने मैन रोड से पकडा गया।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

सरहानीय योगदानः- थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन मे सउनि रायसिंह रावत का.प्र.आर.641 विकास बौरासी, प्र.आऱ.मनमोहन शर्मा सायबर सेल, आर. इमरान खान व आरक्षक अर्जुन खिंची का सरहानीय योगदान रहा ।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM