सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर लगाई रोक शहर कांग्रेस ने आतिशबाजी कर व मिठाई बाट मनाई खुशी : Video

466
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा पर रोक लगाने के निर्णय आने के बाद शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आमजन में खुशी का माहौल है। रतलाम शहर कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी जी की सजा पर स्टे की खुशी मिठाई बांटकर एवं फवारा चौक पर आतिशबाजी कर खुशी मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने संबोधित करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लोकतांत्रिक मूल्यों की सुरक्षा की है निश्चित तौर पर राहुल गांधी जी की आवाज दबाने का जो षड्यंत्र हुआ वह खत्म हुआ है असत्य पर सत्य की जीत हुई है।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा ,प्रदेश महासचिव यास्मिन शेरानी, कार्यवाहक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना ,फैयाज मंसूरी ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या गणेश यादव ,सोहेल काजी, विरेंद्र प्रताप सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर,संगठन मंत्री मांगीलाल जैन, उप नेता कमरुद्दीन कछवाहा, पार्षद आशा रावत, कविता महावर, नासिर कुरेशी फकरुद्दीन मंसूरी,जोएब आरिफ, रमेश शर्मा, प्रवक्ता सुजीत उपाध्याय ,राजेश प्रजापत विशाल डांगी, रामचंद्र धाकड़ शांतु गवली, कैलाश सोलंकी ,अमर सिंह शेखावत, धर्मेंद्र शर्मा, नदीम मिर्जा साबिर भाई शाकिर खान हिम्मत जैतवार ,इक्का बेलूत, जितेंद्र ललवानी, चंद्र प्रकाश पुरोहित, हिना शेख, एक्का बेलूत, नदीम मिर्जा, साजिद कुरेशी, रमेश पोरवाल हेमंत नेका, कैलाश सोलंकी, अनिल भटनागर, रशीद अंसारी, अनु नेकाड़ी हिना शेख, आरिफा कछवाय, ताज मंसूरी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM