मेडिकल कालेज रतलाम के अधीक्षक के घर हुई चोरी का 2 दिन मे हुआ खुलासा

1025
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

घटना का विवरण दिनांक 25.10.2023 को फरियादी डाँ. विनय शर्मा पिता डाँ. जगदीश शर्मा उम्र 31 साल नि.फ्लेट न.105 जी-1 ब्लाक मेडिकल कालेज रतलाम की रिपोर्ट किया कि दिनांक 22.10.2023 को शाम 4.00 बजे मैं मेरी पत्नि व बेटी के साथ सुंदरवन रतलाम में मेरे साडू भाई के यहाँ पर आ गया था। तथा घर पर ताला लगा रखा था। घर पर काम करने नोकरानीया आती थी । दिनांक 24.10.2023 को नोकरानी विद्याबाई ने मेरे नंबर पर फोन कर बताया कि घर का ताला टुटा हुआ है। घर पर जाकर देखा कि घर का ताला टुटा हुआ होकर घर के अंदर अलमारी में रखे हुए जेवरात(सोने की अंगुठी-1, चेन-1, ब्रेसलेट-1, गले के हार-2, झुमके-1 जोडी, झुमके -2 नग अलग अलग नही दिखे जो कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे घर का ताला तोडकर अलमारी के अंदर रखे सोने के जेवरात चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर से थाना औ.क्षैत्र रतलाम पर अप.क्र. 772/23 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना की गई ।

घर काम करने वाले नौकरो से पुछताछ की गई नोकरानी विध्याबाई पति प्रेमदास बेरागी उम्र. 32 साल निवासी ग्राम सागोद थाना डीडीनगर रतलाम की प्रथम दृष्टया मामले मे संदेही पाई गई। पुछताछ करते ही आरोपी विध्य़ाबाई द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तारी किया गया । विध्याबाई के घर से चोरी किये सोने चांदी के आभुषण कुल किमती 350000/- रुपये विधिवत जप्त किया गये ।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

जप्त सामग्री : (1) एक सोने की अंगूठी जिसके उपर 16 छोटे- छोटे नग लगे थे,(2) एक सोने चेन ,(3) एक सोने का ब्रेसलेट, (4) एक सोने का गले का हार, (5) एक जोड सोने के झुमके (6) दो झुमके अलग अलग सोने के (7) एक जोडी झुमके छोटे वाले (8) एक चांदी की अंगुठी सफेद नग वाली (9) 20 ग्राम का चांदी का सिक्का जिस पर लक्ष्मीजी गणेश जी व सरस्वती मां की फोटो बनी है (10) एक सोने का मोती वाला मंगलसूत्र जिस मे 23 मोती सोने के डले हुए थे (11) तीन जोङ चांदी की पाइजेब पतलीवाली (12) 12 नग बिछिया कुल किमती करीबन 350000/- रुपये

आरोपी का पूर्ण ब्योरो :विध्याबाई पति प्रेमदास बेरागी उम्र. 32 साल निवासी ग्राम सागोद थाना डीडीनगर रतलाम

सराहनीय भूमिका निरी. राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र रतलाम, सउनि सुनील सिह राघव, का.वा.प्रआर. 458 रितेश पाटीदार, का.वा.प्रआर. 792 मृदंग सातपुते, का.वा.प्रआर. 802 धीरज गावडे, आर.1005 अशोक सीनम, म.आर. 60 मेघा राणा की सराहनीय भूमिका रही है।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM