अष्टविनायक कालोनी में चोरी करने वाले निकले आदतन अपराधी पूर्व में भी कई अपराध है दर्ज

257
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

घटना का विवरणः-दिनांक 23.04.2023 को फरियादी पुरूषोत्तम पिता स्व. भगवतीप्रसाद जी महेश्वरी उम्र 70 वर्ष निवासी म.नं. 139 अष्टविनायक रेसिडेंसी राजबाग रतलाम ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया अष्टविनायक कालोनी रतलाम मे फरियादी अकेला रहता है । जो कभी कभी रात्रि मे अपने दोस्त के घर बांगरोद चला जाता है दिनांक 21.04.2023 के रात्रि मे फरियादी के घर का ताला तोड कर अज्ञात बदमाश एक मंगल सुत्र सोने का एवं दो चांदी के सिक्के व नगदी 12000 रूपये कूल 42500/ रूपये चुरा कर ले गया जिस पर थाना औ.क्षै. रतलाम पर अप.क्र. 230/23 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

कार्यवाही का विवरणः-फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपीयो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 230/2023 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एंव अज्ञात आरोपी एंव चोरी गये माल की लगातार तलाश की गई, मुखबीर सूचना पर प्राप्त होने संदेही राकेश पिता दशरथ भाटी जाती मोगीया उम्र 35 साल नि.चोराना थाना बिलपांक हामु. अरिहंत परिसर रतलाम व दिनेश पिता गणेश पंवार जाती मोगीया उम्र 30 साल नि.चोराना थाना बिलपांक व गोविंद पिता नरसिंह चौहान जाती मोगीया उम्र 52 साल नि.नायन थाना नामली को हिरासत मे लेकर हिकमातमली से पुछताछ करते जुर्म स्वीकार किया।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

दिनांक 21.04.23 की रात्री मे अष्टविनायक कालोनी मे रेकी कर फरियादी के मकान से एक मंगल सुत्र सोने का एवं दो चांदी के सिक्के व नगदी 12000 रूपये कूल 42500/ रूपये चुराये थे । आरोपी दिनेश के कब्जे से दो चांदी के सिक्के, एक हजार रूपये, आरोपी गोविंद के कब्जे से एक हजार रूपये व आरोपी राकेश के कब्जे से मंगलसूत्र एवं 500 रूपये की जप्त कर तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार किया ।

  • आरोपीयो का ब्योराः- 01. राकेश पिता दशरथ भाटी जाती मोगीया उम्र 35 साल नि.चोराना थाना बिलपांक
  • हामु. अरिहंत परिसर रतलाम
  • 02. दिनेश पिता गणेश पंवार जाती मोगीया उम्र 30 साल नि. चोराना थाना बिलपांक
  • 03 गोविंद पिता नरसिंह चौहान जाती मोगीया उम्र 52 साल नि.नायन थाना नामली
  • आरोपी राकेश का आपराधीक रिकार्डः- थाना सैलाना- अप.क्र. 322/20 धारा 147,148,149,307 भादवि
  • अप.क्र. 30/20 धारा 147,148,149,307,325 भादवि
  • थाना नामली—244/15 धारा 457,380 भादवि
  • थाना रावटी—36/16 धारा 457,380 भादवि
  • थाना बिलपांक—65/16 धारा 457,380 भादवि, अप.क्र. 551/15 धारा 457,380 भादवि
  • थाना बदनावर—अप.क्र.306/18 धारा 379 भादवि, अप.क्र. 538/19 धारा 34(2) आब. एक्ट

आरोपी दिनेश का आपराधीक रिकार्डः- थाना बिलपांक- अप.क्र. 120/16 धारा 379,457 भादवि, अप.क्र. 65/16 धारा 457,380 भादवि, अप.क्र. 551/15 धारा 457,380 भादवि

  • थाना रावटी—अप.क्र.36/16 धारा 457,380 भादवि
  • थाना रिंगनोद- अप.क्र. 45/16 धारा 457,380 भादवि, अप.क्र. 46/16 धारा 457,380 भादवि
  • थाना पिपलोदा—अप.क्र. 44/16 धारा 457,380 भादवि,
  • थाना नामली—अप.क्र.244/15 धारा 457,380 भादवि,
  • थाना सैलाना— अप.क्र. 474/15 धारा 457,380 भादवि

जप्त सामग्री का विवरण – चांदी के दो सिक्के, सोने का मंगलसूत्र एवं 2500 रूपये​​​​

सराहनीय भूमिकाः- 1.निरी. राजेन्द्र वर्मा, 2. उनि पंकज राजपुत, 3. सउनि रायसिंह रावत 4. का.वा.प्रआर.84 राजसिंह तोमर,5. आर. 500 दिनेश मईडा, 6 आर. 788 दीपकसिंह. 7.आर.309 नब्बु डामोर 8. आर.72 मोहन पाटीदार, 9. आर. 371 नरेन्द्र पावरा व 10 आर. 512 लखनसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM