राम रहीम नगर मे होगा पेयजल समस्या का स्थाई समाधान : महापौर श्री पटेल

382
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 15 जून । ईश्वर नगर रेलवे फाटक से राम रहीम नगर गली नम्बर 6 तक पेयजल पाईप लाईन बिछाने के कार्य का भूमि पूजन महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल ने निगम अध्यक्ष माननीय श्रीमती मनीषा शर्मा, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष श्री जयवंत कोठारी, मंडल अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार सोनी, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती कविता चौहान, महापौर परिषद सदस्य श्री मनोहरलाल राजू सोनी, पार्षद श्री धर्मेन्द्र रांका व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।

महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल ने नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके क्षेत्र में पेयजल पाईप लाईन बिछाई जा रही है, शीघ्र ही आपको धोलावाड़ का मीठा पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होने पानी की महत्ता को बताते हुए कहा कि पानी अनमोल है, इसका अपव्यय ना करें, पानी की बचत ही पानी की बढ़त है। महापौर श्री पटेल ने कहा कि आपकी कॉलोनी वैध हो चुकी है शीघ्र ही कॉलोनी में सड़क, नाली आदि के कार्य भी प्रारंभ होगें। उन्होने नागरिकों से आव्हान किया कि वे स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग करें, अपने घरों से निकलने वाले कचरे को निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

निगम अध्यक्ष माननीय श्रीमती मनीषा शर्मा ने कहा कि वर्तमान निगम परिषद द्वारा नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य करवाये जा रहें हैं। प्रतिदिन विकास कार्यो के भूमि पूजन किये जा रहें है व तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ किये जा रहें है। आज बड़े ही हर्ष का विषय है कि आपके क्षेत्र में पेयजल पाईप लाईन बिछाने के कार्य का भूमि पूजन किया जा रहा है शीघ्र कार्य पुरा होकर आपको पेयजल उपलब्ध होगा।

क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती कविता चौहान ने पेयजल पाईप लाईन बिछाने की जानकारी देते हुए बताया कि ईश्वर नगर रेलवे फाटक से राम रहीम नगर गली नम्बर 6 तक 10.25 लाख की लागत से 180 एमएम डाया की एचडीपीई पेयजल पाईप लाईन बिछाई जायेगी। स्वागत उद्बोधन भाजपा जिला कोषाध्यक्ष श्री जयवंत कोठारी ने दिया। आभार मंडल अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार सोनी ने माना।

भूमि पूजन के अवसर पर सर्वश्री नन्दकिशोर पवांर, राजेन्द्र चौहान, अजहर मंसूरी, रामप्रसाद प्रजापत, गोपाल राठी सहित क्षेत्रिय नागरिक विषेशकर महिलाऐं उपस्थित थी।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM