जनसहयोग से स्थापित सीसीटीवी की मदद से किया गया चोरियो का खुलासा

128
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

जीआरपी थाना क्षेत्र में हुए चोरी के 3 प्रकरणों का रतलाम पुलिस द्वारा जनसहयोग से स्थापित सीसीटीवी की मदद से किया गया खुलासा

फरियादी सुखी देवी पति रामकुंवर विश्नोई निवासी थला की ढाणी ग्राम रेण मेड़ता सिटी नागोर राजस्थान दिनाक 18/04/24 को सुबह 06.15 बजे प्लेटफार्म no.2 रेलवे स्टेशन रतलाम से ट्रेन इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस से अजमेर जाने के लिए ट्रेन में चढ़े थे इसी दौरान फरियादी के लेडीज पर्स जो कंधे पर लटकाया हुआ था जिसमे एक छोटे पर्स में जेवरात ( रखड़ी सेट ) सोने का 4 तोला, झेला झूमर सोने का 2.5 तोला, दो नाका लौंग सोने का 2 ग्राम, चांदि की पायजेब 100 ग्राम, चांदी की एक चेन 30 ग्राम, नगद 6000 संपति का कुल मूल्य 2,83,000/- जो किसी अज्ञात व्यक्ति ने पर्स की चेन खोलकर चोरी कर लिया था । जिसका उपरोक्त मजमून से घटनास्थल जीआरपी थाना रतलाम में अपराध क्रमांक 0143/24 पंजीबद्ध किया गया।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

एक अन्य मामले में फरियादी कमलेश पिता मोहन सिंह निवासी मकनपूर तह.सैलाना जिला रतलाम का होकर दिनाक 09/04/24 को ट्रेन से सूरत से रतलाम की यात्रा कर रहा था यात्रा समाप्त होने के बाद में प्लेटफार्म के बहार आकर करीब सुबह 4.30 से 0500 बजे के बीच सो गया था तब किसी अज्ञात व्यक्ति ने फरियादी की पैंट की जेब से 20000/- निकाल लिये जिसका थाना जीआरपी रतलाम में अपराध क्रमांक 126/24 पंजीबद्ध किया गया।

एक अन्य मामले में फरियादी पेमा पिता उनकार लाल निवासी हरकाझर थाना बदनावर जिला धार दिनाक 06/04/24 को ट्रेन से बाड़मेर राजस्थान से मय परिवार के यात्रा कर रहा था यात्रा समाप्त होने के बाद में प्लेटफार्म के बहार आकर दिनाक 07/04/2024 करीब 01.00 बजे के बीच सो गया था तब किसी अज्ञात व्यक्ति ने फरियादी पैंट की जेब से 60000/- निकाल लिये जिसका थाना जीआरपी रतलाम में अपराध क्रमांक 124/24 पंजीबद्ध किया गया।
उक्त तीनों प्रकरणों में जन सहयोग से लगाये गए सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से अज्ञात आरोपियों की पहचान की गई तथा हिरासत में लेकर आरोपियों से चोरी गया मशरुका बरामद किया गया।

सराहनीय भूमिका – उक्त तीनों प्रकरणों में आरोपियों की पहचान में निम्नलिखित अधि/ कर्म. की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
1.उनि (रेडियो) राजा तिवारी सीसीटीवी प्रभारी,
2.स उ नि. हरिनारायण चौधरी आरपीएफ स्पेशल टीम रतलाम,
3.सउनि देवेंद्र ठाकुर सीसीटीवी कार्यालय रतलाम,
4.प्र आरक्षक.योगेंद्र सिंह आरपीएफ स्पेशल टीम रतलाम,
5.प्र आर शांतिलाल डोडिया सीसीटीवी कार्यालय रतलाम,
6.आरक्षक 03 पारस चावला सीसीटीवी कार्यालय रतलाम,
7.आरक्षक 1203 लाखन धाबाई सीसीटीवी कार्यालय रतलाम,
8.आरक्षक 141 रवि मुनिया सीसीटीवी कार्यालय रतलाम
9.आर 1122 विनोद सूर्यवंशी सीसीटीवी कार्यालय जिला रतलाम
10.आर.रे 141 रवि मोनिया सीसीटीवी कार्यालय जिला रतलाम
11.आर देवेंद्र डोडियार सीसीटीवी कार्यालय रतलाम

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM