मिशन रफ्तार के तहत रतलाम मंडल के खाचरोद – रुनखेड़ा के मध्‍य री – अलाइनमेंट का कार्य हुआ पूरा

91
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

मिशन रफ्तार के तहत रतलाम मंडल के नागदा-गोधरा खंड में ट्रैक में सुधार, पुल-पुलियाओं का मरम्‍मत, कर्व का री-आलाइनमेंट, सहित अन्‍य कार्यों को ट्रेन परिचालन की सु‍गमता को ध्‍यान में रखते हुए संरक्षापूर्ण तरिके से किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए वरिष्‍ठ जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि ट्रेनों की गति बढ़ाने में कर्व का री-अलाइनमेंट सबसे महत्‍वपूर्ण बिन्‍दु तो है ही यह ट्रेनों के संरक्षित संचालन के लिए भी काफी उपयोगी होता है।आवश्‍यकतानुसार नागदा-गोधरा खंड के विभिन्‍न लोकेशनों पर यह कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है।

इसी क्रम में 07 जुलाई, 2024 को रतलाम मंडल के खाचरोद-रूनखेड़ा खंड में किमी 680/21 से 679/17 के मध्‍य कर्व नंबर 126 अप लाइन का संपूर्ण री-अलाइनमेंट का कार्य किया गया। री-अलाइनमेंट के पूर्व यहॉं 2.75 डिग्री का कर्व था जो री-अलाइनमेंट के बाद 1.75 डिग्री रह गया है। इसके कारण इस गोलाई में ट्रेन गति 125 किमीप्रघं हो जायेगी जो कि पहले 95 किमीप्रघं थी।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

इस कार्य के तहत 830 मीटर लंबाई के नए ट्रैक को कट कनेक्शन विधि द्वारा 7:30 घंटे के मेगा ब्लॉक लेकर पुराने ट्रैक से जोड़ा गया।
इंजीनियरिंग, सिगनल, विद्युत टीआरडी एवं परिचालन विभाग के आपसी समन्‍वय के कारण ब्‍लॉक लेने के बावजूद इस मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा तथा इस कार्य हेतु एक ट्रेन नागद-रतलाम-नागदा पैसेंजर को 07 जुलाई, 2024 को निरस्‍त किया गया था जो रतलाम मंडल के विभिन्‍न विभागों के कार्य पद्धति की उत्‍कृष्‍टता को प्रदर्शित करता है।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM