विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई

466
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 17 नवंबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत शुक्रवार को जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मताधिकार का प्रयोग किया। कहीं से कोई अप्रिय समाचार नहीं है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा ने जिले के मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया।

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री लोढ़ा ने भी परिवार सहित किया अपना मतदान

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

वहां मतदान के लिए की गई व्यवस्था संबंधी गतिविधियों का जायजा लिया। 219 रतलाम ग्रामीण, 220 रतलाम शहर, 221 सैलाना, 222 जावरा तथा 223 आलोट विधानसभा क्षेत्रों में प्रातः 7.00 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई थी जो शाम 6.00 बजे तक जारी रही। कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री किल्लू शिवकुमार नायडूश्री गोपालचन्द्रश्री संजीव कुमार बेसरा ने निर्वाचन प्रक्रिया का जायजा लिया। अपर कलेक्टर श्री राधेश्याम मण्डलोई ने भी जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

भाजपा प्रत्याशी श्री कश्यप ने परिवार के साथ लोकतंत्र के महापर्व में मतदान किया

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सायं 5.00 बजे तक कुल 80.34 प्रतिशत मतदान हुआ। रतलाम ग्रामीण में 83.23 प्रतिशतरतलाम शहर में 70.88 प्रतिशत सैलाना में 86.52 प्रतिशत जावरा में 81.54 प्रतिशत तथा आलोट में 79.65 प्रतिशत मतदान हुआ।

युवाओं में दिखा मतदान को लेकर खास उत्साह

नवाचार के तहत पांचों विधानसभाओं के ऐसे 10-10 मतदान केंद्रों पर मतदान करने वाले नवीन मतदाताओं को निर्वाचन कार्यालय द्वारा इस बार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को दिए गए प्रीसिएशन सर्टिफिकेट का उद्देश्य अधिक मतदान को प्रोत्साहित रहा। रतलाम जिले में 160 वूमेन आर्गनाइज्ड बूथ भी बनाए गए जिसमें सभी कार्मिक महिलाएं थी। इनके साथ ही केवल दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा ऑपरेट होने वाले भी एक-एक मतदान केंद्र सभी विधानसभाओं में शामिल रहे।

नवीन मतदाताओं को निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

शाम 6.00 बजे तक जिले में कुल 83.29 % हुआ मतदान

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM