नगर निगम द्वारा अभियान के तहत विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटा कर वसूला गया जुर्माना

709
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 31 अगस्त । निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट के निर्देशानुसार शहर में अस्थाई अतिक्रमण हटाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत गठित दल द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया जाकर संबंधितों पर जुर्माना भी किया गया।

अभियान के तहत अतिक्रमण दल द्वारा शहर में अवैध रूप से अस्थाई अतिक्रमण करने पर कॉलेज रोड स्थित नाइस ऑटो पार्ट्स, महावीर ऑटो पार्ट्स की दुकान का अतिक्रमण हटाया जाकर 500-500 रूपये का जुर्माना कर दुकानदारों को दुकान की सीमा में अपना सामान रखने की समझाईश दी गई। इसके अलावा माणक चौक, मिर्ची गली, घास बजार, खेरादी वास, दौलतगंज, नाहरपुरा से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

अस्थाई अतिक्रमण करने पर प्लास्टिक हाउस पर 1000, छावनीवाला पर 500, रमेश पर 1000, आरजू कलेक्शन पर 1000, दूरदर्शन इलेक्ट्रॉनिक पर 2500, गंभीर साईकिल पर 500 रूपये का जुर्माना कर अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। इसके अलावा 80 फीट रोड़ से गणेश प्रतिमा विक्रेताओं को बरबड़ स्थित विधायक सभागृह स्थानांतरित किया गया। अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

उक्त कार्यवाही के दौरान दल प्रभारी राजेंद्र सिंह पवार, ऋषि पंडिया ,राकेश शर्मा, रवि टांक, कृष्णदास बैरागी, हिमांशु टांक, कमलेश सिंह गोयल आदि उपस्थित थे।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM