मद्य निषेध सप्ताह के तहत ग्राम पंचायत में नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया

373
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 31 जनवरी 2024/ म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित मद्य निषेध सप्ताह के तहत ग्राम पंचायत कार्यालय धराड में नशामुक्ति सभा का आयोजन किया गया जिसमें नशामुक्ति हेल्पलाइन  14446  की जानकारी प्रदान की गई नशामुक्ति का संकल्प दिलाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीयविकासखण्ड समन्वयक श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी थे। अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरंपच प्रतिनिधि श्री विक्रम सिंहविशेष अतिथि पंचायत समन्वय अधिकारी श्री धन्नालाल फुलेरियाउपसरपंच श्री रामलाल जाटवापरामर्शदाता श्री प्रदीप बिडवाल रहे।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

श्री रत्नेश विजयवर्गीय ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर 14446 जारी किया गया है जिस पर कॉल करके नशामुक्ति संबंधी सलाह प्राप्त कि जा सकती है। मद्य पान शारीरिकआर्थिक तथा नैतिक पतन का कारण है। श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि मद्य निषेधसामाजिक उत्थान एवं मानव स्वास्थ्य के लिये अति आवश्यक हैहम सबको मिलकर मद्य निषेध को जन आंदोलन बनाना होगा। 

श्री विक्रमसिंह ने उपस्थितजनों को नशा उन्मूलन के लिये प्रेरित किया और ग्राम पंचायत को नशामुक्त ग्राम पंचायत बनाने की बात कही। उन्होने बताया कि पंचायत भवन में नशा करते पाये जाने पर  500  रूपए जुर्मानें का प्रावधान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को नशामुक्ति कि शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में पंचायत सचिव श्री जीतेंद्र शर्मासीएमसीएलडीपी छात्रा मधु गोयलगायत्री पंवारश्री सतीश टांक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। संचालन प्रदीप बिडवाल के द्वारा किया गया।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM