अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा Uniting Corporates By Blood का आयोजन किया गया

1194
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 29 सितंबर। आचार्य श्री महाश्रमण जी के मंगल आशीर्वाद से सेवा-संस्कार-संगठन के क्षेत्र में कार्यरत अग्रणी संगठन अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष और साथ ही अन्य देशों में रक्तदान हेतु Uniting Corporates By Blood का आयोजन किया गया । जिसमें एक सप्ताह 25 सितम्बर से 1 अक्टूबर के मध्य अनेकों फेक्स्ट्रियो , बड़े कॉरपोरेट घरानों एवं शैक्षणिक संस्थानों जैसे स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन कर लोगो मैं रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इस प्रकार के बड़े सगठनों से सीधे जुड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

इसी कड़ी मैं रतलाम तेरापंथ युवक परिषद द्वारा रतलाम मैं इप्का लेबोरेट्रीज के साथ एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । संस्था के अध्यक्ष पुनीत भंडारी ने बताया की रतलाम मे संस्था द्वारा इप्का लेबोरेटरीज के शिविर में 146 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

शिविर में युवाओं ने जहां बढ़-चढ़ कर भाग लिया, वहीं महिलाएं भी किसी से पीछे नजर नहीं आई। शिविरों में एकत्र ब्लड के स्टोरेज की व्यवस्था के लिए स्थानीय स्तर पर ब्लड बैंक के साथ तालमेल रखा गया था। शिविर में एकत्र ब्लड ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों के काम में आ सके इसके लिए अभातेयुप अपनी सभी इकाइयों में मॉनिटरिंग करने के साथ-साथ तालमेल बैठाने में सहयोग भी करती है ।

अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश ने कोविड की जंग को जीता। सम्पूर्ण देश की जनता को वेक्सीनेशन किया गया। अब इस रक्तदान अभियान के माध्यम से सम्पूर्ण भारत में एकता व रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश प्रसारित करने के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभातेयुप जैसी गौरवशाली संस्था को प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया था।

ब्लड कलेक्शन जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक (रेडक्रॉस) व मानव सेवा समिति ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया। मंत्री व मध्यप्रदेश प्रभारी अभिनव बरमेचा ने बताया कि शिविर में मुख्य रूप से इप्का लेबोरेटरीज के वाईस प्रेसिडेंट दिनेश सियाल, डी पी आंजने, डॉ. मनीष गुप्ता, विक्रम कोठारी, डा. अरुण करमाकर, नीरज सक्सेना, सुरेश नायर, सुधीर सक्सेना, तेरापंथ समाज के दिलीप मान्डोत, अनिल बरमेचा, सुनील भंडारी, पीयूष दख, सिद्धार्थ गाँधी, दीपक मान्डोत, जयदीप कोटड़िया आदि मौजूद रहे।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM