आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सजगता से हिमांशी को मिली नई जिंदगी

107
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम 27 मार्च 2023/ कुम्हार मोहल्ला वार्ड क्रमांक 46 रतलाम में निवासरत साढ़े चार वर्ष की बालिका हिमांशी हिमोग्लोबिन 3.4 होकर गंभीर कुपोषित थी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता शर्मा द्वारा पर्यवेक्षक श्रीमती मंजू वर्मा को आंगनबाड़ी केंद्र निरीक्षण के समय बालिका की स्थिति के बारे में बताया गया कि वे आंगनबाड़ी केंद्र की नियमित सेवाएं हिमांशी को दे रही है परंतु स्वास्थ परिक्षण के समय बालिका की कमजोर स्थिति के कारण डॉक्टर द्वारा पोषण पुनर्वास केंद्र हेतु रेफर किया है।

परंतु बालिका की माता आशा तथा पिता संजय पोषण पुनर्वास केंद्र में बालिका को भर्ती करने में आवश्यक सहयोग नहीं कर रहे है और न ही रुचि ले रहे है जिससे बालिका की हालत में सुधार नहीं हो रहा है।पर्यवेक्षक तत्काल बालिका हिमांशी के परिजन से मिली एवं बालिका की गंभीर स्थिति से अवगत करवाते हुए तत्काल बालिका हिमांशी को पोषण पुनर्वास केंद्र रतलाम में भर्ती करने हेतु तैयार किया। परिजन द्वारा यह भी बताया गया कि वे ईट भट्ठे पर कार्य करते है एवं घर के अन्य बच्चों के साथ बालिका हिमांशी को मिट्टी खाने की आदत है जिसके कारण खाने में रुचि नहीं लेती है और उल्टी कर देती है।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

बालिका हिमांशी को 12 अप्रैल से 27 अप्रैल .22 तक पोषण पुनर्वास केंद्र रतलाम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की देखरेख में भर्ती रखा गया।बालिका को आंगनवाड़ी से मिलने वाले पोषाहार की निरंतरता, तृतीय मील का प्रदाय तथा नियमित फॉलोअप के कारण बालिका की स्थिति में सुधार होकर बालिका का हिमोग्लोबिन भी 9 ग्राम से अधिक होकर बालिका हिमांशी सामान्य हो गई है। बालिका हिमांशी के स्वास्थ्य में सुधार होकर ठीक से खाने लगी हैं जिससे परिजन अत्यधिक प्रसन्न है।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM