योग से बनेगा दिव्य भारत, भव्य भारत, स्वस्थ भारत : प्रेम पुनिया

222
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम। योग जीवन जीने की कला पद्धति व संपूर्ण विज्ञान है |  प्रेम पूनिया पतंजलि युवा भारत प्रदेश प्रभारी ने अपने उद्बोधन में कहीं उन्होंने कहा के युग संपूर्ण विज्ञान है जिसमें शरीर, मन .इंद्रियों पर पूर्णता से कंट्रोल किया जाता है। योग  एक जीवन सुखमय जीवन जीने की पद्धति है जिससे शरीर के सभी बीमारियों को समाप्त किया जाता है।

युवा भारत मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित 25 दिवसीय योग शिविर के आदमी 20वें दिन में आज के मुख्य अतिथि पार्षद सपना त्रिपाठी, जितेंद्र  धूलिया मलखंब खेल विभाग तथा मनोज लालवानी  रहे।सपना त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं पिछले 10 वर्षों से निरंतर योग कर रही हूं और हमेशा करती रहूंगी मुझे योग से कई लाभ प्राप्त हुए हैं।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

मलखंब खेल विभाग के जितेंद्र धुलिया ने कहा कि योग के माध्यम से शरीर को लचीला किया जाता है। जिससे कि मलखंब में शरीर का लचीला होना अत्यंत आवश्यक है तथा दृढ़ संकल्प योग के माध्यम से ही प्राप्त हो सकता है। मनोज लालवानी ने कहा कि योग के माध्यम से शरीर को सुंदर स्वस्थ वह सुगठित किया जाता है जिससे कि शरीर लंबे समय तक निरोगी रह सके। योग शिक्षकों को आज योग के माध्यम से मोटापा के लिए विशेष पैकेज करवाया गया। जिसमें योगीग, जोगिंग, सूर्य नमस्कार, दंड बैठक, मोटापा कम करने के लिए आसन बताये गये। योग से जीवन को कैसे सवारे इसके गूढ़ रहस्य समझाये गये। योग एक जीवन पद्धति है, योग एक विज्ञान है, योग से संपूर्ण जीने जीवन कला है जिसके माध्यम से कायाकल्प किया जा सकता है।

योग से रोग समाप्त होंगे बिना किसी दवाई और अपने भीतर से शुद्ध शक्तियों का जागरण, दिव्य चेतना का जागरण होता है। ईश्वर भक्ति के साथ किया जाने वाला योग जीवन को उच्च शिखर पर ले जाता है यह बात योग शिविर में युवा भारत के प्रदेश प्रभारी प्रेम पूनिया ने और कठिन आसन के माध्यम से योग शिक्षकों को तैयार कर रहे हैं। यहां से योग शिक्षक तैयार होकर हर वार्ड में योग क्लास से लगाएंगे लोगों को निरोग करेंगे ऐसा प्रशिक्षण विगत 20 दिनों से सिंधी गुरुद्वारा आसाराम बापू नगर में दिया जा रहा है।

यह योग प्रशिक्षण शिविर ऑनलाइन के माध्यम से भी लोग भाग ले रहे हैं और योग शिक्षक तैयार होने भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।जिसमें पतंजलि योग समिति पतंजलि योग समिति पतंजलि युवा भारत भारत स्वाभिमान ट्रस्ट संयुक्त तत्वाधान लोग बड़ चढ़कर भाग ले रहे हैं आज पतंजलि के उत्तम शर्मा, जिला प्रभारी जयश्री राठौड़, महामंत्री पिस्ता यादव, राजश्री राठौर, डोली व्यास ,राजेश धाकड़, राकेश सोनी, राजेश चंदवानी, जितेंद्र आचार्य एवं विशाल कुमार वर्मा जिले के समस्त पदाधिकारी शामिल थे और बड़ी संख्या में लोगों ने योग शिविर में भाग ले रहे हैं।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM