योग से होगी सच्ची मानवता की सेवा, तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन

273
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम। आज दिनांक 12 जून 2023 शनिवार को बिरिया खेड़ी स्थिति सिंधी गुरुद्वारे स्थित धर्मशाला में चल रहे 25 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर में केंद्रीय प्रभारी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारे स्वामी जी ने अपने उद्बोधन में कहा। योग से होगी सच्ची मानवता की सेवा स्वामी आदित्य देव जी स्वामी जी के सानिध्य में तीन दिवसीय इंटीग्रेटेड योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्वामी जी ने योग की बारीकीयो को प्रशिक्षणार्थीयो को समझाया और प्रायोगिक तौर पर बताया दंड ,बैठक, सूर्य नमस्कार प्राणायाम के बारे में बारीकी से बताकर यज्ञ की महिमा को बताया और युवाओं के लिए योग जरूरी है युवा वर्ग योग करेगा तो योग से ही भविष्य का निर्माण संभव है युवा ही देश का भविष्य है युवाओं के योग करने से श्रेष्ठ समाज का निर्माण होगा। योग शिक्षकों को तैयार करने के लिए बात रखी 25 दिवसीय योग प्रशिक्षण में सीख रहे योग शिक्षकों ने योग में भाग लेकर समाज निर्माण व्यक्ति निर्माण राष्ट्र निर्माण के अभियान को मजबूत करेंगे। आज के योग सत्र का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी प्रेम पूनिया, सह प्रभारी विक्रम डूडी धार, विशाल कुमार वर्मा जिला प्रभारी जयश्री राठौड़ महिला पतंजलि योग समिति  राज्य कार्यकारिणी योग शिविर में तैयार हो रहे शिक्षकों को निर्देशित किया की योग शिक्षक हर वार्ड में योग क्लास से लगाएंगे। प्रतिदिन योग और यज्ञ से दिन की शुरुआत करेंगे इसके अंतर्गत तीन महायोग क्लास लगाने के बाद इनका प्रशिक्षण पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में होगा। इस योग शिविर में शहर के कई लोगों ने भाग लिया और जिसमें  पतंजलि के कार्यकर्ता के रूप में नितेंद्र आचार्य, राजश्री राठौड़, कृतिका उपाध्याय, मनीष बैरागी, अपार उपाध्याय, निर्मला उपाध्याय, सीमा जी, पिस्ता यादव, राजेश चंदवानी, राजेश धाकड़, राकेश सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने योग शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया शहर के कई लोगों ने योग शिविर में लाभ लिया। तथा कार्यक्रम के अंतिम दिन 80 योग शिक्षक तैयार होंगे जिन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM