योगी व्यक्ति समाज व राष्ट्र के लिए हितकारी होता है : डा वेदप्रकाश शर्मा

161
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

रतलाम l पतंजलि युवा भारत मध्य प्रदेश के तत्वाधान में रतलाम में चल रहे 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में मध्यप्रदेश के योग आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा द्वारा उपस्थित जनों को योग के मूलभूत सिद्धांतों के बारे में बताया गया श्री शर्मा द्वारा नशा मुक्ति अभियान में योग की महत्ता बताई गई साथ ही उन्होंने कहा कि जो यहां से प्रशिक्षण लेकर जा रहा है। सभी साधन अपने गांव मोहल्ले वार्ड में योग कक्षा अनिवार्य रूप से संचालित करे, नशा मुक्त ,हिंसा मुक्त भारत का निर्माण योग से ही होगा । श्री शर्मा द्वारा पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण  की सराहना की गई साथ ही योग आयोग में युवा कैसे रोजगार प्राप्त कर सकते हैं उस पर विशेष प्रकार डाला गया ,आदर्श योग शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।

विशेष अतिथि इंडियन योग एसोसिएशन कि प्रदेश प्रभारी पुष्पांजलि शर्मा द्वारा भी उपस्थित साधकों को प्रशिक्षण दिया गया। युवा भारत राज्य प्रभारी प्रेम पूनिया, प्रदेश कार्य करिणी सदस्य  महेश कुमावत, उत्तम शर्मा ,विशाल कुमार वर्मा,डॉ प्रदीप जैन अध्यक्ष महावीर इंटरकांटिनेंटल रतलाम ,चंदनमल घोंटा आयुर्वेदाचार्य आरोग्य धाम, जयश्री राठौड़, निर्मला उपाध्याय अपार उपाध्याय सीमा वर्मा, प्रकाश चंद बिलाला, राम बाबू यादव, राजमल कुमावत जिला खेल अधिकारी ,आरसी तिवारी जिला आयुष अधिकारी बलराज चौहान, खुशाल सिंह जिला पर्यावरणविद, पुलिस विभाग खिलवान सिंह से एवं अन्य संगठनों के योग शिक्षक योग  कार्यकर्ता व सैकड़ों योग साधक उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM