उत्तराखंड में रतलाम के युवा कलाकार ने -1 डिग्री में बनाई शिव नंदी प्रतिमा

821
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

उत्तराखंड केदारकंठ ट्रैक, जूड़ा का तालाब बेस कैंप पर रतलाम मध्यप्रदेश के युवा कलाकार आकाश शर्मा और 7 साथीयों ने मिलकर 4 घंटे में तैयार की नंदी पर बेठे महादेव की 8 फीट ऊंची बर्फ की मूर्ति। इसे 9000 फीट की ऊंचाई पर -1 डिग्री तापमान में बनाया गया व तिरंगा फहराया। प्रतिमा बनने के बाद स्थानीय रहवासियों ने पूजा अर्चना आरती कर शिवमय भक्तिमय अराधना कर गौरवान्वित महसूस किया।

बर्फ़ के नंदी महादेव बनाने में बहुत मेहनत करनी पड़ी पर सच्ची निष्ठा भक्ति ने यह संभव कर दिखाया जिसमें आकाश शर्मा के साथ सहभागी बनें युवा रचनाकारों में अभिषेक, सलोनी, रिया, रुचिका, धारा, उत्कालमणी, सुवरा, धरा का योगदान रहा।

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM

रतलाम शहर के युवा प्रतिभाशाली आकाश शर्मा जिनमें कई कलाओं का हुनर है। चित्रकला आर्ट्स गैलरी पेंसिल पर बारिश नक्काशी कर लकड़ी फर्नीचर कारीगरी से सभी को अचंभित कर देते हैं। हर प्रतियोगिताओं में एक विशेष छवि झलकती हैं राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय पुरस्कारों के साथ साथ विशिष्ट पहचान बनाएं हुए हैं उक्त जानकारी समाजसेवी विशाल कुमार वर्मा ने दी।

Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM