युवा उद्योगपति वरुण पोरवाल को एमएसएमई समिट में उत्कृष्ट उद्योग सेवा सम्मान

493
0
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Listen to this article

एमएसएमई समिट में युवा उद्योगपति वरुण पोरवाल को छत्तीसगढ़ राज्यपाल महामहिम श्रीमान बिस्वभूषण हरिचंदन द्वारा उत्कृष्ट उद्योग सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया l पिछले कई वर्षों से उद्योग सेवा में वरुण पोरवाल का सक्रिय योगदान रहा है l पोरवाल द्वारा अनेक संस्थाओं के प्रमुख पदों पर रहते हुए जैसे मालवा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सचिव उद्योग, इंडो अमेरिकन बिजनेस चैंबर ऑफ़ एसएमई अध्यक्ष यूथ विंग आदि संस्थाओं के माध्यम से प्रेरणादायक उद्योग सेवा कार्य किए गए हैं l पोरवाल को गत वर्ष औद्योगिक सामाजिक जवाबदारी में ओनररी डॉक्टरेट की उपाधि से भी नवाजा गया है l पोरवाल अमेरिका जैसे देशों में भी उद्योगपतियों का डेलिगेशन का नेतृत्व कर औद्योगिक संभावनाओं को तलाशने हेतु कार्य चुके हैं एवं उद्योगपतियों हेतु विदेशो मे निर्यात संभावनाएं तलाशने हेतु प्रयासरत है l

समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ राज्यपाल श्रीमान बिस्वभूषण हरिचंदन ने उद्दबोधन में कहा कि छोटा बड़ा कुछ नहीं होता है ईमानदारी,आदर्श और सेवा ही सबसे बड़ी ताकत है l उद्योगपति पोरवाल विरेंद्र एवं सुरेंद्र पोरवाल परिवार से तालुक रखते हैं एवं पोरवाल परिवार के वरिष्ठ विरेंद्र एवं सुरेंद्र पोरवाल बंधुओ को आदर्श मान शहर एवम प्रदेश के औद्योगिक सेवा कार्यों में निरंतर प्रयासरत है l पोरवाल अपने स्वयं के उद्योग का संचालन भी बखूबी कर देश-विदेश में नाम रोशन कर रहे हैं l पोरवाल को यह सम्मान मिलने पर शहर व प्रदेश के कई उद्योगपतियों व व्यावसायिक संस्थाएं जैसे फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्टरीज मध्यप्रदेश, कनफेडरेशन का ऑल इंडिया ट्रेडर्स मध्यप्रदेश,मालवा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज आदि प्रमुख संस्थाओ ने हर्ष व्यक्त किया l

WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM
Ratlam Express
WhatsApp Image 2024-06-10 at 8.55.35 AM
WhatsApp Image 2024-09-07 at 9.08.43 AM