Advertisment

SHWETAMBER JAIN MATRIMONIAL HUB INDORE : रजिस्ट्रेशन के लिए WhatsApp नंबर : 7000576100 पर बायोडाटा भेजे

बढ़ती असुरक्षा और फर्जी मामलों पर चिंता : पूर्व राज्यपाल ने दिया JCI को पूर्ण समर्थन

Raj Kumar Luniya

Wed, Jan 14, 2026

देशभर में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और 'पत्रकार सुरक्षा कानून' को लागू कराने की मांग अब तेज होने लगी है। इसी क्रम में जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (JCI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनुराग सक्सेना ने हिमाचल प्रदेश एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल माननीय कलराज मिश्र से मुलाकात की। इस उच्च स्तरीय बैठक में पत्रकारों के हितों और उनकी सुरक्षा से जुड़े विभिन्न गंभीर पहलुओं पर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा की गई।

बढ़ती असुरक्षा और फर्जी मामलों पर चिंता : बैठक के दौरान डॉ. अनुराग सक्सेना ने पूर्व राज्यपाल को देश के विभिन्न हिस्सों में पत्रकारों के समक्ष आ रही चुनौतियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि फील्ड में काम कर रहे पत्रकारों पर हमले, धमकियां और बदले की भावना से दर्ज किए जाने वाले फर्जी मामले (False Cases) लगातार बढ़ रहे हैं। डॉ. सक्सेना ने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूती प्रदान करने के लिए पत्रकारों को कानूनी संरक्षण देना अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक पत्रकार सुरक्षित नहीं होंगे, तब तक निष्पक्ष पत्रकारिता का निर्वहन करना कठिन होगा।

पूर्व राज्यपाल ने दिया पूर्ण समर्थन : माननीय कलराज मिश्र ने संगठन की मांगों को बेहद गंभीरता से सुना। उन्होंने पत्रकारों की भूमिका को लोकतंत्र की आधारशिला बताते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना केवल सरकार की ही नहीं, बल्कि समाज की भी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रयासों की सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि वे इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए इसे केंद्रीय नेतृत्व (Central Leadership) के समक्ष पूरी मजबूती के साथ रखेंगे।

सकारात्मक निर्णय की उम्मीद : पूर्व राज्यपाल ने वार्ता के दौरान यह भी स्वीकार किया कि 'पत्रकार सुरक्षा कानून' वर्तमान समय की बड़ी आवश्यकता है और इसे लागू कराने की दिशा में वे हरसंभव प्रयास करेंगे। इस बैठक के बाद पत्रकार जगत में एक नई उम्मीद जगी है। जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया इस वार्ता को पत्रकार हितों की दिशा में एक बड़ा और निर्णायक कदम मान रही है, जिससे भविष्य में ठोस कानूनी परिणाम निकलने की संभावना है।

Tags :

Jci

Journalist_Council_Of_India

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें