Advertisment

SHWETAMBER JAIN MATRIMONIAL HUB INDORE : रजिस्ट्रेशन के लिए WhatsApp नंबर : 7000576100 पर बायोडाटा भेजे

अपराध रोकथाम में करे जन सहयोग : रतलाम पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Raj Kumar Luniya

Fri, Jan 9, 2026

​रतलाम जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने और अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक (SP) श्री अमित कुमार ने कड़ा रुख अपनाया है। जिले में अराजकता फैलाने वालों और अवैध धंधों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ अब 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई जाएगी।

असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर : पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाएं और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाएं। विशेष रूप से स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों के बाहर बेवजह जमावड़ा लगाने वाले मजनुओं और अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा जुआ, सट्टा, मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध शराब के निर्माण व बिक्री में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

जनता के सहयोग के लिए हेल्पलाइन नंबर 7049127232 जारी : अपराध मुक्त जिला बनाने के संकल्प के साथ रतलाम पुलिस ने आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर 7049127232 जारी किया है।

इन विषयों पर दे सकते हैं सूचना:

  • ​स्कूल/कॉलेज के बाहर अवांछित जमावड़ा।

  • ​नशीले पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी।

  • ​जुआ और सट्टा खिलाने वाले गिरोह।

  • ​किसी भी प्रकार की अन्य अवैधानिक या संदिग्ध गतिविधि।

  • पहचान रहेगी गोपनीय: पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों को आश्वस्त किया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पता पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा। नागरिक बिना किसी डर के पुलिस के "आंख और कान" बनकर समाज को सुरक्षित बनाने में मदद कर सकते हैं।

    एसपी की अपील: सुरक्षित समाज के लिए आगे आएं नागरिक : ​पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने जिलावासियों से अपील की है कि वे शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों द्वारा दी गई एक छोटी सी सूचना किसी बड़ी वारदात को टालने और समाज को सुरक्षित बनाने में निर्णायक साबित हो सकती है।

Tags :

S.P_RATLAM

RATLAM_POLICE

DIG_RATLAM

IG_UJJAIN

DGP_M.P

HOME_DEPARTMENT_M.P

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें