Advertisment

SHWETAMBER JAIN MATRIMONIAL HUB INDORE : रजिस्ट्रेशन के लिए WhatsApp नंबर : 7000576100 पर बायोडाटा भेजे

ताल में कराया किसान का अनशन समाप्त : लाइनमैन पर अवैध वसूली का आरोप

Raj Kumar Luniya

Fri, Dec 12, 2025

ग्राम असावता के किसान विरेंद्र सिंह द्वारा बिजली वितरण कंपनी के कुछ कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार सुबह 11 बजे से ताल पुलिस थाना परिसर में दिया गया धरना-प्रदर्शन गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे समाप्त हुआ। किसान बिजली विभाग पर आरोप लगा रहा था कि बिना किसी पूर्व सूचना के उसके कुएं से विद्युत मोटर जब्त कर ली गई तथा इसकी जानकारी तक नहीं दी गई।

वहीं विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने दावा किया कि मोटर जब्ती की सूचना किसान को दे दी गई थी। किसान द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत भी की गई थी, जिसके बाद वह पुलिस थाना परिसर में अनिश्चितकालीन धरना देकर एफआईआर दर्ज करने पर अड़ा रहा।

तहसीलदार ने ली जानकारी, चोरी का प्रकरण दर्ज होने की पुष्टि : ताल तहसीलदार निर्भय सिंह पटेल ने बताया कि जांच में सामने आया कि उक्त किसान सहित अन्य 7–8 किसान बिजली चोरी करते पाए गए थे, जिस पर विभाग ने किसान विरेंद्र पर बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। बावजूद इसके किसान उल्टा कर्मचारियों पर ही मामला दर्ज करने की मांग कर रहा था।

किसान का कहना था कि उसने विभाग में रसीद कटवाई थी और बिना सूचना उसके कुएं से मोटर हटाना गलत था। कड़ाके की ठंड में उसका धरना गुरुवार को भी जारी रहा।

कांग्रेस नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने की मध्यस्थता : गुरुवार दोपहर किसान से मिलने आलोट जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता करण सिंह राठौर, कांग्रेस पार्षद पवन मोदी, ग्राम असावता सरपंच मानसिंह गुर्जर, जनपद सदस्य प्रतिनिधि राजू डाबी तथा किसान नेता अशोक गुर्जर पहुंचे।

इसके बाद बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र नागर भी स्थल पर पहुंचे और किसान की समस्या विस्तार से सुनी। किसान ने आरोप लगाया कि कुछ लाइनमैन किसानों से अस्थाई कनेक्शन के नाम पर 2–3 हजार रुपये अवैध रूप से वसूलते हैं। उसने कहा कि इस बार रुपये नहीं देने पर उसकी मोटर जब्त कर ली गई।

मामले का समाधान, मोटर वापस पहुंचाने का भरोसा : जेई जितेंद्र नागर ने कहा कि किसान की बात सुनी गई है और उसकी मोटर वापस कुएं पर पहुंचवा दी जाएगी। साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि यदि लाइनमैनों द्वारा अवैध वसूली की शिकायतें मिलती हैं तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और किसान नेताओं की समझाइश के बाद किसान ने गुरुवार दोपहर अपना धरना समाप्त किया। पुलिस ने भी राहत की सांस ली।

Tags :

RATLAM_POLICE

Collector_Ratlam

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें