कब तक दांव पर लगेगी मासूमों की जान ? : एक और स्कूल वाहन दुर्घटनाग्रस्त
Raj Kumar Luniya
Fri, Dec 26, 2025
24 दिसंबर 2025 को रतलाम जिले के कालूखेड़ा और चिकलाना के बीच बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां बच्चों से भरी एक निजी स्कूल की वैन (मैजिक वाहन) अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में वैन में सवार करीब 15-18 स्कूली बच्चों में से कई को चोटें आई हैं, जिनमें से 7 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और बच्चों को खिड़कियों से बाहर निकाला।

तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चिकलाना स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल की यह वैन बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रही थी। वैन की रफ्तार काफी तेज थी और उसमें क्षमता से अधिक बच्चे सवार थे। चिकलाना के पास एक तीखे मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गया। हादसे के बाद बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे।

अस्पताल में मची अफरा-तफरी, परिजनों का गुस्सा
घायल बच्चों को तत्काल ढोढर के सरकारी अस्पताल और कुछ को जावरा सिविल अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भारी आक्रोश देखा गया। परिजनों का आरोप है कि स्कूल वाहन खटारा स्थिति में हैं और चालक लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं। एसडीएम सुनील जायसवाल और पुलिस प्रशासन की टीम ने भी अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल जाना।
घायल छात्रों के नाम : पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल बच्चों में जयवर्धन सिंह, अंकिता धाकड़, अभिनव धाकड़, यशस्वी सूर्यवंशी, तेसीम और रेहाना शामिल हैं। हादसे में स्कूल की एक शिक्षिका को भी चोट आई है।

जांच के आदेश, प्रशासन सख्त : रतलाम एएसपी विवेक लाल ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वाहन के फिटनेस और ओवरलोडिंग की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन और चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एक महीने में दूसरी घटना : बता दें कि बीते 9 दिसंबर को भी बड़ावदा क्षेत्र में डेस्टिनेशन स्कूल की वैन पलटने से 12 बच्चे घायल हुए थे। बार-बार हो रहे इन हादसों ने जिले में स्कूली वाहनों की सुरक्षा और प्रशासन की मुस्तैदी पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
Tags :
Collector_Ratlam
TRAFFIC_POLICE
SP_Ratlam
RTO
विज्ञापन
विज्ञापन